Bihar Weather Update Today: बिहार में ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज सोमवार को पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई है. इसके अलावा हिमाचल की तराई वाले जिलों में घना कोहरा छाने के आसार जताए हैं. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 48 घंटे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. रविवार को प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावटराजधानी पटना समेत राज्य के 26 शहरों के न्यूनतम तापमान और 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वाल्मिकी नगर में घना कोहरा छाया रहा. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा. पछुआ हवा की वजह से रविवार को दोपहर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा वाल्मिकी नगर में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. पटना के अधिकतम तापमान में 1.2 और न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई.
बिहार में साल 2024 की तरह इस साल भी ठंड का कहर जारी है. पिछले साल फरवरी के अंत तक लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा था. सर्दी की लुका-छिपी ने लोगों को खूब परेशान किया था. इस बार भी मौसम वैज्ञानिकों ने कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है कि राहत कब मिलेगी.
हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरनमौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अगले दो दिनों तक मध्यम से तेज गति की हवा चलने वाली है जिससे ठिठुरन महसूस की जा सकती है. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. प्रदेश के उत्तरी भागों जैसे सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल और अररिया में आज घना कोहरा छाया रह सकता है.
यह भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने पुलिसकर्मी पिता को उतारा मौत के घाट, गांव वालों की इस शिकायत से था परेशान