बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे जारी हो चुके हैं. बात अगर पश्चिम चंपारण जिले की विधानसभा सीटों की करें तो यहां पर 9 विधानसभा सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. ऐसे में चलिए जानते हैं पश्चिम चंपारण जिले की सभी सीटों का क्या हाल रहा, किस सीट से एनडीए प्रत्याशी को जीत मिली और किस सीट पर महागठबंधन ने बाजी मारी, चलिए जानते हैं...
1. बेतिया - बेतिया विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी व मंत्री रेणु देवी को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वसी अहमद को 22373 वोटों मात दी है. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रोहित सिकरिया तीसरे स्थान पर हैं. जनसुराज यहां चौथे स्थान पर रही.
2. बगहा - बीजेपी के राम सिंह को इस सीट पर जीत हासिल हुई है. उन्होंने 6313 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जयेश मंगलम सिंह को हराया. जन सुराज पार्टी के नंदेश पांडे उर्फ चुन्नू पांडे तीसरे नंबर पर रहे.
3. नरकटियागंज - बीजेपी के संजय पांडे इस सीट पर लगातार आगे चल रहे थे. चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार, अंतिम चुनाव परिणाम में उन्होंने 26458 वोटों से जीत हासिल की. इस सीट पर आरजेडी के दीपक यादव दूसरे नंबर पर रहे.
4. रामनगर - बीजेपी के नंदकिशोर राम ने इस सीट पर 35 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया. इस सीट पर आरजेडी के सुबोध कुमार दूसरे नंबर पर रहे. जन सुराज पार्टी के पप्पू कुमार रंजन तीसरे स्थान पर रहे.
5. वाल्मीकि नगर - इस विधानसभा सीट 31 राउंड में वोटों की गिनती पूरी हुई. यहां से कांग्रेस के सुरेंद्र प्रसाद ने जीत हासिल की है. उन्हें 107730 वोट मिले हैं. सुरेंद्र प्रसाद ने जेडीयू के धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को 1675 वोटों से हराया. बीएसपी के रामेश्वर यादव तीसरे नंबर पर हैं.
6. लौरिया - लौरिया विधानसभा सीट के नतीजे आ चुके हैं. इस सीट पर बीजेपी के विनय बिहारी ने 26966 वोटों से जीत दर्ज की है. वीआईपी पार्टी के रण कौशल प्रताप सिंह दूसरे नंबर पर हैं. जन सुराज पार्टी के सुनील कुमार तीसरे स्थान पर हैं.
7. सिकटा - जेडीयू के समृद्ध वर्मा ने इस सीट से जीत हासिल की है. उन्हें 97173 वोट मिले. समृद्ध वर्मा ने 47144 वोटों से निर्दलीय प्रत्याशी खुर्शीद फिरोज अहमद को हराया. भाकपा के विधायक वीरेंद्र गुप्ता तीसरे नंबर पर हैं.
8. चनपटिया - चनपटिया विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला. कांग्रेस के अभिषेक रंजन को 87538 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटमत प्रतिद्वंती बीजेपी के उमाकांत सिंह को 602 वोटों से हराया.
9. नौतन - बीजेपी के नारायण प्रसाद ने इस सीट से जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस के अमित कुमार यहां दूसरे नंबर पर रहे. जन सुराज पार्टी के संतोष चौधरी तीसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें बिहार चुनाव के रुझानों में हारने की ओर RJD! फिर भी खुश हो सकते हैं तेजस्वी, ये हैं दो वजह