पटना: बिहार के कई जिलों में हुई बारिश से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट हुई है वहीं लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश का तापमान 40 डिग्री से नीचे हो चुका है. आज सोमवार (24 अप्रैल) को भी पूरे बिहार के सभी जिलों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन तीन जिलों में मेघ गर्जन, ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की चेतावनी दी गई है.

इन तीन जिलों को छोड़कर बिहार के शेष अन्य सभी शहरों के एक-दो स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवा चलने, मेघ गर्जन, बिजली चमकने एवं बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है. कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. रविवार को बिहार के 17 जिलों में वर्षा हुई. अधिसंख्य जिलों में बूंदाबांदी हुई तो कहीं-कहीं सिर्फ बिजली चमकी. चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई. इनमें गोपालगंज, भोजपुर, सारण और सीवान शामिल है. इन जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा हुई. मेघ गर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर की हवा चली.

शनिवार से रविवार के बीच कई जिलों में हुई बारिश

बक्सर, जमुई, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान और औरंगाबाद में येलो अलर्ट रहा. इन जगहों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने या कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हुई. शनिवार की रात से लेकर रविवार दिन में 10 बजे तक प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा हुई है.

औरंगाबाद के दाउदनगर में 2.4 मिलीमीटर, औरंगाबाद टाउन में 1.5 मिलीमीटर, नबीनगर में 0.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. गया जिले के डुमरिया में 2.4 मिलीमीटर और खिजरसराय में 1.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है. भभुआ के अधवारा में 2.4 मिलीमीटर और रामपुर में 1.8 मिलीमीटर, पूर्णिया के रुपौली में 2.2 मिलीमीटर, नालंदा के बिहारशरीफ में 1.6 मिलीमीटर, जमुई के झाझा में 0.6 मिलीमीटर, सासाराम में 0.4 और डेहरी में 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

रविवार को बिहार के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा. सबसे अधिक तापमान सीवान जिले के जीरादेई में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सबसे कम तापमान किशनगंज में 30 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. पूरे बिहार में औसत तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रहा. आज भी पूरे बिहार का तापमान 38 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नीतीश का तूफानी दौरा! एक ही दिन में लखनऊ और बंगाल भी, अखिलेश-ममता से CM करेंगे 'सीक्रेट टॉक'?