Weather Forecast 13 June 2022: प्रदेश में लोगों को मानसून (Monsoon Bihar 2022) का इंतजार है लेकिन फिलहाल उन्हें राहत मिलती नहीं दिख रही है. गर्मी की तपिश और सताने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार आज प्रदेश के पांच जिलों में लू चलेगा तो वहीं 12 जिलों में बारिश की भी संभावना है. बारिश होती है तो इन जिलों के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. आज राजधानी पटना सहित बिहार के 14 जिलों में तपिश वाली गर्मी (Heatwave) के साथ पारा 40 से 44 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान है.
कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया में लू चलने की संभावना है. इन जिलों में 43 डिग्री से 45 डिग्री तक तापमान रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही दक्षिण बिहार के कैमूर, रोहतास, नवादा, गया और औरंगाबाद के अलावा बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, नालंदा, शेखपुरा में पारा 40 डिग्री से 44 डिग्री तक जाने की संभावना है.
12 जिलों में आज भी होगी बारिश
तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ आज 12 जिलों में बारिश होने की भी संभावना है. पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में बारिश हो सकती है.
रविवार को सबसे गर्म रहा बक्सर
बीते रविवार को दक्षिण बिहार एवं दक्षिण पूर्व बिहार समेत आठ जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान रहा. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 45.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह सबसे गर्म जिला रहा. इसके साथ ही रोहतास के डेहरी और औरंगाबाद में 44.2 डिग्री के साथ हीट जिला में इन्हें दर्ज किया गया.
बिहार के उत्तरी इलाकों में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. फिलहाल बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में काफी मात्रा में नमी आ रही है. वहीं बिहार के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों में पछुआ एवं दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी के साथ अगले दो दिनों तक तपिश वाली गर्मी रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें-