Bihar ka Mausam: मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) के बाद बिहार (Bihar) में सर्दी का असर कम हुआ है. लेकिन पिछले दो दिन से कोहरे और ठंड को फिर से महसूस किया जा रहा है.पछुआ हवा ने भी ठंड बढ़ाई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने भी कई जगह न्यूनतम तापमान (Minimum Temerature) में गिरवाट का अनुमान लगाया है. इस दौरान ठंड में थोड़ा और इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को पूरे प्रदेश का तामपान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस (Degree Celsius) के बीच रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा.मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए प्रदेश में किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.


बिहार के लिए क्या है मौसम विभाग का अनुमान


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि शनिवार को पूरे प्रदेश में पछुआ हवा बहती रहेगी. इसकी रफ्तार 5.8 किमी प्रति घंटा रह सकती है. इस दौरान पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 24 घंटों में कुछ इलाकों खासकर उत्तरी हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है.लेकिन विभाग ने किसी भी हिस्से के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिन तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है.


भागलपुर में कितना चढ़ेगा पारा


अब अगर तापमान की बात करें तो राजधानी पटना में आज पारा 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं भागलपुर में तापमान 11 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इसी तरह से गया में पारा सात से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, यानी की वहां सुबह और रात में ठंड का असर ज्यादा रहेगा. पूर्णिया में पारा 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.


ये भी पढ़ें   


Bihar News: यूनिवर्सिटी टॉपर्स के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी बिहार सरकार