Bihar Latest News: बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में शुक्रवार (4 जुलाई) की शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जहां एक युवक को गाड़ी चलाना पड़ गया मंहगा. बताया जा रहा है कि यह घटना मीनार घाट के पास गंगा पथ पर हुई, जब एक नई होंडा सिटी कार का बैलेंस बिगड़ने की वजह से कार गंगा नदी में जा गिरी.
 
कार ड्राइवर ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ. कार में पति और पत्नी सवार थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

देखें घटना का वायरल वीडियो

पाटलिपुत्र निवासी आदित्य प्रकाश अपनी पत्नी के साथ नई गाड़ी में बैठकर गंगा पथ पर घूमने निकले थे. आदित्य खुद गाड़ी चला रहे थे और उनकी पत्नी पिछली सीट पर बैठी थी. घटना करीब शाम के 6:30 बजे की बताई जा रही है. वहां के लोगों से जानकारी मिली की कार घाट से लगभग 20-30 मीटर दूर गहरे पानी में चली गई, जहां गंगा की धारा तेज और गहराई 40-50 फीट थी. देखें घटना का वायरल वीडियो.

कैसे बची दोनों की जान?

बता दें कि कार का शीशा बंद होने के कारण वह कुछ देर तक पानी पर तैरती रही, लेकिन धीरे-धीरे डूबने लगी. गनिमत रही कि हादसे के वक्त पास में नाविक मौजूद थे, जिन्होंने दोनों लोगों की मदद की. करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद नाविकों ने कार का शीशा खोलकर आदित्य और उनकी पत्नी को बाहर निकाला और उनकी जान बच गई. दोनों लोग इस घटना की वजह से बहुत डरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें -

Bihar: राजगीर आने वाले पर्यटक ध्यान दें, आठ सीटर रोपवे 6 दिनों के लिए रहेगा बंद, जानें वजह