खगड़ियाः बिहार में 24 सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव में कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. समर्थकों में इस एक सीट की जीत पर ही ऐसी खुशी है कि हवा में ठांय-ठांय हो रहा है. हर्ष फायरिंग का मामला खगड़िया जिले के मानसी से जुड़ा है. खगड़िया-बेगूसराय विधान परिषद क्षेत्र संख्या 19 में कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार की जीत के बारे में जब पता चला तो मानसी निवासी चांद यादव ने खुशी में हवाई फायरिंग की. इतना ही नहीं, वे वीडियो में लड़खड़ाते भी नजर आ रहे हैं.

Continues below advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में चांद यादव के आगे पीछे कई लोग हैं. वीडियो में चांद यादव को सुना जा सकता है कि फायरिंग के वीडियो को वो रिकॉर्ड करने के लिए कहता है. बता दें कि चांद यादव मानसी का पूर्व प्रमुख भी रह चुका है. अब जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आ गई. खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने कहा है कि मानसी के थानाध्यक्ष को वायरल वीडियो के आधार पर चांद यादव पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election Results: मुंगेर हॉट सीट पर थी कांटे की टक्कर, कई टर्म से था NDA का दबदबा, अब RJD ने किया 'खेला' 

स्थानीय पुलिस ने अब तक नहीं की कोई कार्रवाई

यह अलग बात है कि अब तक स्थानीय थाने की पुलिस के द्वारा चांद यादव के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हाल के दिनों में सरकार के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति हर्ष फायरिंग करते पाया जाएगा तो सबसे पहले उसका लाइसेंसी हथियार जब्त होगा. इसके बाद उसपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन अब तक चांद यादव पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. बता दें कि चांद यादव पूर्व विधायक पूनम देवी यादव का देवर है.

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: छपरा में किशोर की निर्मम हत्या, चाकू गोदने के बाद चेहरे पर तेजाब डाला, मदनसाठ में लाश मिली तो मचा हड़कंप