बगहा: बिहार के बगहा में बाघ ने आदमखोर (VTR Tiger Attack Bihar) का रूप ले लिया है. शनिवार को बाघ ने फिर से दो लोगों को अपना निवाला बनाया. बाघ के हमले (Tiger Attack Bihar) से मरने वाले दोनों मां-बेटे हैं. घटना गोवर्धन थाना इलाके के बलुआ गांव में हुई है. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. उधर, शुक्रवार को ही बाघ को शूट करने का आदेश दिया गया था. शनिवार को हुए हमले के बाद से बाघ को गन्ने के खेत में घेरा गया है. लगातार उसकी खोजबीन की जा रही है. बताया जा रहा कि बाघ ने अब तक 10 लोगों पर हमला किया है जिसमें नौ की मौत हो चुकी है.


मां-बेटे को मारने के बाद खेत में घेरा गया बाघ


शुक्रवार तक पांच लोगों को अपना निवाला बनाने के बाद शनिवार को मां-बेटे को बाघ ने शिकार बनाया. मृतकों की पहचान बलुआ गांव के बहादुर यादव की पत्नी सिमरिका देवी और सात साल के बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है. आंकड़ों की मानें तो अब तक 10 लोगों को बाघ अपना निवाला बना चुका है. शुक्रवार तक मौत के आंकड़े पांच थे. हालांकि इन मौतों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शनिवार को बाघ ने फिर से दो लोगों को अपना निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतारा है. लोगों ने फिलहाल आदमखोर बाघ को गन्ने के एक खेत में घेर लिया है. लगातार उसकी तलाश की जा रही है. नेपाल से एक्सपर्ट्स की टीमें बुलाई गई हैं. दूसरी ओर बिहार एसटीएफ और शूटर्स भी तैनात हैं. बाघ को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें-Bihar News: बिहार के बगहा में बाघ ने मचाया आतंक, दो दिन में दूसरा शिकार, अब तक 6 मरे, 9 महीने में 7 लोगों पर हमला


मई से अब तक कई लोगों पर हमला


बताया जाता है कि बगहा में एक बाघ कई महीनों से लोगों की जानें ले रहा है और उनको जख्मी कर रहा है. करीब नौ महीने से बाघ घूम रहा और मई 2022 से लेकर अब तक उसने कई लोगों पर हमला किया है जिसमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक बाघ को पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात हैं जिसमें करीब 400 लोगों की टीम में 275 लोग स्थानीय हैं. वहीं बाकी विभाग के साथ-साथ कुछ लोगों को बाहर से बुलाया गया है. 25 दिन से जोरशोर टीम लगी है, लेकिन बाघ हाथ नहीं आ सका है.


देखते ही बाघ को शूट करने का है आदेश


बाघ के आतंक से वन विभाग की टीमें भी दहशत में है. इसे लेकर शुक्रवार को ही वन विभाग के अधिकारियों ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) से बाघ को शूट करने के आदेश मांगे. एनटीसीए ने तुरंत शूट एट साइट के आदेश दे दिए. शूटिंग के आदेश मिलते ही एसटीएफ तैनात की गई, जिसमें शूटर्स, एक्सपर्ट्स और वन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. शुक्रवार तक पांच लोगों को मारने के बाद शनिवार को दो और लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया है. वन कर्मियों की भी पिटाई की बातें सामने आ रही है.


यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CM योगी को भेजी चिट्ठी, लिखा- JP के गांव में अधूरे काम को पूरा करे यूपी सरकार