राहुल तेजस्वी को वोटर अधिकार यात्रा बुधवार को दरभंगा पहुंची है, जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन भी शामिल हुए. इसे लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि "बिहार में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन आए हैं. यह लोकतंत्र के लिए और बिहार के लिए खतरा है कि वे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू परिवार को अपना समर्थन देने आ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने इन लोगों को बुलाकर बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम किया.

तेजस्वी-राहुल पर भड़के सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा कि, यह लोग बिहार के लोगों के लिए अपशब्द कहने का काम करते रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि लालू प्रसाद यादव का परिवार उन लोगों का संरक्षण कर रहा है, जो बिहार का अपमान करते हैं. बिहार की जनता सब जानती है और सब देख रही है. एनडीए के साथ बिहार की जनता है और दोनों युवराज जो लोकतंत्र के लिए खतरा हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी."

रेवंत रेड्डी को लेकर भी साधा गया निशाना

इससे पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के बिहार आने को लेकर तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा कि "वाह रहे जंगलराज के युवराज. धिक्कार है आप पर. बिहार की अस्मिता और स्वाभिमान पर हमला करने वाले नेताओं को आप मंच दे रहे हैं. बिहार में रेवंत रेड्डी बिहार के डीएनए पर सवाल उठाए थे. बिहारियों को अपमानित किए थे. प्रियंका गांधी ने बिहार के लोगों के लिए अपने ही एक नेता के जरिए मंच से की गई अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी पर तालियां बजा कर मजाक उड़ाया था."

वहीं बिहार वोटर अधिकार यात्रा में आए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने लालू यादव की जमकर तारीफ की और कहा कि "वो देश के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. वो हमारे नेता करुणानिधि के बहुत अच्छे दोस्त थे. लालू प्रसाद यादव भाजपा से कभी नहीं डरे. उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं."

ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन, लालू-तेजस्वी को लेकर कह दी बड़ी बात