एसआईआर के विरोध में राहुल गांधी तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा बिहार में जारी है. इसमें मंगलवार को तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी और कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी शामिल हुई हैं. इसको लेकर एनडीए की तरफ से सवाल खड़े किए जा रहे है. तेजस्वी पर निशाना साधा जा रहा है कि वह ऐसे लोगों को बिहार में मंच पर जगह दे रहे हैं, जिन्होंने बिहार की अस्मिता का मजाक बनाया, बिहारियों का अपमान किया.

विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर क्या कहा?

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी बुधवार को तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि "वाह रहे जंगलराज के युवराज. धिक्कार है आप पर. बिहार की अस्मिता और स्वाभिमान पर हमला करने वाले नेताओं को आप मंच दे रहे हैं. बिहार में रेवंत रेड्डी बिहार के डीएनए पर सवाल उठाए थे. बिहारियों को अपमानित किए थे. प्रियंका गांधी ने बिहार के लोगों के लिए अपने ही एक नेता के जरिए मंच से की गई अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी पर तालियां बजा कर मजाक उड़ाया था."

विजय सिन्हा ने कहा, "आप अपने पिता लालू के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने भी बिहार का मजाक बनाया था. जनता माफ नहीं करेगी. जिन लोगों ने बिहार को बदनाम किया, उनको बिहार की धरती से मिटाकर रहेगा बिहारी."

वहीं आरजेडी की ओर से पलटवार किया गया है. प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि "एसआईआर के विरोध में जारी वोटर अधिकार यात्रा में जिस तरह से जनसैलाब उमड़ रहा है. उससे एनडीए में बेचैनी है. तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के आने से जो लोग सवाल उठा रहे हैं. वह याद रखें कि पीएम मोदी ने सीएम नीतीश के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था."

मृत्युंजय तिवारी ने याद दिलाई पीएम की बात

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अपने राज्य की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं, पीएम मोदी ने सीधे तौर पर बिहारियों को गाली दिया. वैसे बिहार के लिए कोई भी आपत्तिजनक बात करता है तो उसको बर्दाशत नहीं किया जाएगा, लेकिन एनडीए वाले क्या बोलेंगे? वह लोग बिहारियों को गाली दिलवाए हैं चाहे गुजरात हो या अन्य राज्य.

बता दें सोशल मीडिया पर बीजेपी की तरफ से रेवंत रेड्डी का बिहारियों को लेकर दिया गया बयान लगातार शेयर किया जा रहा है. प्रियंका गांधी के ताली बजाने का वीडियो भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बीजेपी की ओर से साझा किया जा रहा है.