पटना: बिहार सरकार द्वारा नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने के मुद्दे पर वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने बीजेपी को करारा जवाब दिया. उन्होंने गुरुवार को एबीपी से बातचीत में कहा कि नए जेट खरीदने वाले मुद्दे को बीजेपी राजनीतिक रूप दे रही. ये उनकी विकृत राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हमेशा से सरकारी चीजों का दुरुपयोग नहीं करने के लिए जाने जाते हैं. यहां तक कि वो अपने आवास से पार्टी ऑफिस भी राजनीतिक कार्यों के लिए निजी वाहन से आते जाते हैं. ऐसे में बीजेपी उन पर ये गंदे आरोप लगा रही. इसके साथ ही उनकी यात्रा करने वाली बात पर कहा कि फिलहाल उन्होंने प्रदेश भ्रमण के कार्यक्रम की घोषणा की है.


बीजेपी गंदे आरोप लगा रही


विजय चौधरी ने कहा कि ये बात पूरा देश जानता है कि इन सब मापदंडों पर नीतीश कुमार का चरित्र बेमिसाल है. नीतीश कुमार सरकारी मुख्यमंत्री वाली गाड़ी का प्रयोग भी ज्यादा नहीं करते हैं. दिल्ली अगर राजनीति कार्य से जाते हैं तो कभी भी सरकारी खर्चे पर नहीं जाते हैं. उन्होंने कहा कि सफारी गाड़ी उनकी निजी है और वह जब भी पार्टी ऑफिस जाते हैं तो वो उसी से जाते हैं. बीजेपी ऐसे इंसान पर ये आरोप लगा रही कि वो बिहार सरकार के खर्चे पर अपना राजनीतिक भविष्य देख रहे. ये आरोप बिल्कुल गंदे हैं. ये उनकी विकृत राजनीतिक मंशा को दर्शाता है. उनकी सोच गलत है. असल में उनकी बात का सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसे खरीदती भी है तो क्या कोई एक ही आदमी इसका उपयोग करता है?  ये उस समय के मंत्रिमंडल में जो भी मंत्री या मुख्यमंत्री होते हैं सब चढ़ेंगे. आने वाले भविष्य में कोई मुख्यमंत्री होगा या मंत्री बनेगा उसकी सुविधा के लिए भी इसे खरीदा जा रहा.


सुशील मोदी पर वार


आगे कहा कि इसके बाद भी बीजेपी अगर ऐसे कहती है तो उनकी मानसिकता गलत है. आज तक नीतीश कुमार के बारे में आजतक किसी ने उंगली भी उठाई है क्या? इसके अलावा सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशील मोदी बोलते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंखे नहीं मिला पाते हैं. इसलिए उनके किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करते. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री से आंख मिलाने के लिए सुशील मोदी ही बेताब रहते हैं.


नीतीश की यात्रा पर बयान


विजय चौधरी ने नया जेट तेजस्वी यादव को गिफ्ट करने वाली बात पर कहा कि ये किसी को गिफ्ट करने के लिए नहीं है. इसका इस्तेमाल सरकार अपनी उपयोग के हिसाब से करते हैं. ये तो बिहार की जनता तय करेंगी कि आने वाले समय में किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. लोग तो उनके प्रधानमंत्री बनने की बात करते हैं. वो कहां किसी रेस में हैं. खुद उन्होंने स्वीकार किया है कि वो इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे. वहीं नीतीश कुमार की यात्रा पर कहा कि वह फिलहाल तो प्रदेश में ही भ्रमण कार्यक्रम करने वाले हैं. इसके बाद ही आगे की भी सोचेंगे. उन्होंने कहा कि सभी दल के नेताओं की सोच मिलने की बात है. सभी दलों की सोच अलग है. जब ऐसा हो जाएगा तब जरूर भ्रमण करने निकल सकते हैं.


यह भी पढ़ें- ‘क्या तेजस्वी को गिफ्ट करने के लिए CM नीतीश खरीद रहे जेट’, सुशील मोदी का तंज, कहा- बिहार में ये उपयुक्त नहीं