गया: जिले के टनकुप्पा में मालगाड़ी के नीचे से एक महिला पटरी पार कर रही थी तभी मालगाड़ी खुल गई. महिला जब तक संभल कर बाहर निकलती मालगाड़ी रफ्तार पकड़ चुकी थी. इसके बाद मालगाड़ी के 30 डिब्बे महिला शिक्षक के ऊपर से निकल गए. वह नीचे लेटी रही. महिला को हल्की चोटें भी आई है. महिला का नाम दुखी साव है. वह प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. घटना शुक्रवार की शाम की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन पकड़ने जा रही थी


मालगाड़ी के अचानक खुलने से महिला शिक्षक के सिर में हल्की चोट लगी है जिसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है. बताया जा रहा कि महिला अप मेन लाइन पर आ रही आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन को पकड़ने के लिए मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रही थी तभी यह हादसा हो गया. मालगाड़ी के अंदर महिला को फंसा देख स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोग वीडियो भी बनाने लगे. कुछ लोग ट्रेन को रोकने के लिए ड्राइवर को जोरों की आवाज लगाने लगे. हालांकि 30 डिब्बे महिला के ऊपर से गुजर गए. राहत की बात यह रही की महिला शिक्षिक सही सलामत थी.



अस्पताल में हो रही थी बेहोश


घटना के बाद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के समय घटना से भयभीत होकर वह बार बार बेहोश हो जा रही थी. ऐसी लापरवाही से महिला शिक्षक की जान जा सकती थी. क्योंकि टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं होने की वजह से लोग ट्रेन को पकड़ने के लिए अक्सर मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार करते हैं. ऐसे में उनकी जान को खतरा भी रहता है. लोग फिर भी नहीं मानते और इस तरह के हादसे का शिकार हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Road Accident: पटना-आरा नेशनल हाईवे पर ट्रक और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत, तीन की मौत, चार घायल