पटना: मंगलवार को बजट पेश होने के बाद कैमरा में आने को लेकर दो बीजेपी के दो विधायक आपस में ही भिड़ गए. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) भी साथ में थे. दोनों के बीच पहले कैमरे पर आने को लेकर कहासुनी होने लगी. फिर दोनों आपस में भिड़ते नजर आए जिस पर विजय सिन्हा को उनको शांत रहने के लिए टोकना पड़ गया. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा. आरजेडी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी इस पर चुटकी ले ली है.


अरुण सिन्हा और संजय सिंह में नोंकझोंक


बजट पेश होने के बाद विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य विधायक मीडिया के सामने प्रतिक्रिया देने के लिए आए थे. इसी दौरान विधायक अरुण सिन्हा और संजय सिंह के बीच कैमरे के सामने खड़े होने को लेकर कहासुनी होने लगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों खींचतान कर रहे हैं. बीजेपी नेता संजय सिंह अरुण सिन्हा को कोहनी मारने पर टोका. इसपर अरुण सिन्हा आक्रोशित हो गए. कहा कि जरा भाषा पर कंट्रोल रखें. मीडिया के सामने बजट पर प्रतिक्रिया देने के समय बीजेपी के दो नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी. एक-दूसरे को भाषाई मर्यादा में रहने की नसीहत दी.



आरजेडी की चुटकी


इधर, उनकी बात पर संजय सिंह बोले कि आप सीनियर हैं, तो सीनियर की तरह रहिए. जब कहासुनी बढ़ गई तो नेता प्रतिपक्ष को उनके बीच बचाव में आना पड़ा, अरुण सिन्हा को पकड़ा और किनारे कर दिया. काफी सारे मीडिया हाउस की माइक और कैमरे लगे थे, वो ऑन भी थे जिस कारण उनकी बातें साफ तौर पर सुनी जाने लगीं. इधर आरजेडी ने ट्विटर पर वीडियो डालते हुए चुटकी ली है. 


रोहिणी का तंज


आरजेडी ने लिखा कि बिहार विधानसभा में फोटो खिंचवाने के लिए बीजेपी के दो वरिष्ठ विधायक आपस में खूब लड़े. अगर कैमरा और गोदी मीडिया नहीं हो तो बीजेपी इस देश में सर्वाइव नहीं कर पाएगी, यह बात भाजपाई समझते हैं इसलिए फोटो के लिए झगड़ते हैं. रोहिणी आचार्य ने भी फेसबुक पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए ठहाके भरे अंदाज में लिखा कैमराजीवी के चेला.


यह भी पढ़ें- Land Mutation: बिहार में बदल गई जमीन दाखिल खारिज की व्यवस्था, आज से नए नियम लागू, जानें कैसे होगा काम