Bihar News: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसकी तलाश कई राज्यों में थी. इस गिरोह का चोरी का अंदाज बिल्कुल अलग और अनोखा है, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शातिर चोर एक मोबाइल दुकान पर पहुंचे और शटर के पास चादर तानकर अपने काम को अंजाम दिया. इस घटना ने पुलिस और आम लोगों को हैरान कर दिया है.
चोरों ने एप्पल मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया
घटना मोतिहारी में हुई, जहां चोरों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया. सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि कैसे छह चोर दुकान पर पहुंचे और शटर के पास चादर तान ली. इसके बाद उन्होंने शटर को काटकर एक सदस्य को अंदर भेजा, जो लाखों रुपये के एप्पल मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया.
चोरों का यह तरीका बेहद शातिर और सटीक था, जहां उन्होंने बड़े-बड़े तालों को भी फेल कर दिया. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से दो एप्पल मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की
जांच में सामने आया है कि इस गिरोह का नेटवर्क बिहार, झारखंड, दिल्ली और तमिलनाडु तक फैला हुआ है. चोरी का माल ये लोग नेपाल में बेच देते हैं, जहां से उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता है. पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ कर रही है और उनके पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की.
कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसे शातिर चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. बाकी लोगों ने भी कहा कि चोरों का यह तरीका देखकर तो दंग रह गए, पुलिस को और सख्ती बरतनी चाहिए.