पटनाकिसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को बिहार पहुंचे हैं. पटना आने के साथ ही सोमवार को एबीपी न्यूज ने राकेश टिकैत से बात की. इस दौरान राकेश टिकैत ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और एमएसपी (MSP) को लेकर बड़ी बात कह दी. जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर टिकैत ने कहा कि मैं राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हूं और न ही राजनीतिक दलों से कोई लेना देना है. धनखड़ के लिए अलग-अलग दलों से बात नहीं करूंगा और न सपोर्ट करने को कहूंगा. 


राकेश टिकैत ने कहा कि मेरे किसान आंदोलन की देन है कि किसान के बेटे को उपराष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. जगदीप जहां जाएंगे कहेंगे कि किसान का बेटा हूं. किसान शब्द से बीजेपी डरी हुई है. एमएसपी गारंटी कानून का एलान भी केंद्र सरकार करे नहीं तो फिर आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाने से राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा या नहीं यह समय बताएगा. मैं तो भविष्य में भी किसी राजनीतिक दल में नहीं जाऊंगा न अपना राजनीतिक दल बनाऊंगा. सड़क पर किसानों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. आंदोलन करते रहेंगे. 


यह भी पढ़ें- बिहार: 'PFI इस्लामी छात्रों के संगठन सिमी का बदला हुआ रूप', सुशील कुमार मोदी ने कहा- बिहार सरकार ये काम करे 


तीन दिवसीय दौरे पर हैं राकेश टिकैत


बिहार दौरे पर पटना पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि यहां किसान परेशान हैं. सरकार मदद नहीं कर रही. मंडी सिस्टम बिहार में खत्म कर दिया गया है. 25 से ज्यादा जिले सूखे की चपेट में हैं. किसानों के बीच में बिहार में जाऊंगा. तीन दिनों तक बिहार में हूं. मंडी सिस्टम बहाल किया जाए.


यह भी पढ़ें- Bihar Terror Module: फुलवारी शरीफ मामले में IB, NIA, RAW की टीम पटना पहुंची, ISI कनेक्शन की पड़ताल शुरू