उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर जेडीयू और आरजेडी की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. मंगलवार (09 सितंबर, 2025) को संसद में जारी वोटिंग के बीच जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हम लोगों ने तो कोशिश की थी कि सर्वसम्मति से सीपी राधाकृष्णन चुने जाएं, लेकिन विपक्ष ने उम्मीदवार उतारा. 

नीरज कुमार ने कहा कि राजनीतिक ईर्ष्या के कारण विपक्ष ने ऐसा किया, इसलिए वोटिंग की नौबत आई. उन्होंने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार जीतेंगे और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की हार इसलिए तय हो गई है क्योंकि जिस लालू प्रसाद को वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है, उनसे विपक्ष के उम्मीदवार ने जाकर मुलाकात की. लालू के घर जाकर साष्टांग दंडवत हो गए. ऐसा करके बी सुदर्शन रेड्डी ने पूरी राजनीतिक व्यवस्था में जो संवैधानिक प्रावधान है, जो न्यायपालिका है, उसके फैसले पर ही सवाल खड़ा कर दिया.

'उपराष्ट्रपति के चुनाव में बड़ा खेला होगा'

उधर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में बड़ा खेला होगा. सत्ता पक्ष के सांसदों का वोट इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को मिलेगा. इस चुनाव में सांसद पार्टी व्हिप में बंधे होने के लिए बाध्य नहीं होते. सत्ता पक्ष के सांसद अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को वोट करेंगे. हम लोगों की जीत तय है. विपक्ष के उम्मीदवार लालू प्रसाद से मिले हैं इसलिए उनकी जीत सुनिश्चित है. दिल्ली में जिस तरह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव बीजेपी बनाम बीजेपी था. ये उपराष्ट्रपति चुनाव भी ऐसा ही है. बीजेपी के कई सांसद इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने वाले हैं.

बता दें कि चुनाव के नतीजे आज (09 सितंबर, 2025) आएंगे. खबर लिखे जाने तक नतीजों की घोषणा नहीं हुई थी. वोटिंग जारी थी. एनडीए से उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन हैं तो वहीं विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी हैं. अकाली दल, बीजू जनता दल एवं भारत राष्ट्र समिति ने इस चुनाव से दूरी बना ली है. कांटे का मुकाबला माना जा रहा है, वहीं एनडीए अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है.