पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद मंगलवार को उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है. इसे लेकर बिहार में भी हलचल है. मुकाबला एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष समर्थित बी सुदर्शन रेड्डी के बीच है. इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गुप्त मतदान प्रणाली के तहत मतदान करेंगे. बिहार के भी सांसद वोट करने पहुंच रहे हैं.

Continues below advertisement

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने क्या कहा?

उपराष्ट्रपति के चुनाव में वोट करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की निश्चित रूप से जीत होगी... हम सब बहुत खुश है."

वहीं आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "हम आश्वस्त हैं क्योंकि NDA के पक्ष में बहुमत है और जीत NDA की होगी. NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति बनेंगे."

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "100% हमें विश्वास है कि हमें भारी बहुमत मिलेगा। महागठबंधन के लोग भी बहुत सारे हैं जो हमें सहयोग करने जा रहे हैं."

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "NDA का उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगा। हमारी जीत पक्की है...INDI गठबंधन के उम्मीदवार को कोई वोट क्यों देगा? उनके करनी और कथनी में अंतर है."

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "NDA पूरी मजबूती से एकजुटता के साथ मौजूदा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के साथ खड़ा हैं. कई और ऐसे विपक्ष के साथी हैं, जिन्होंने अपना विश्वास NDA के उम्मीदवार के पक्ष में दिया है. अगर वो अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे, तो बहुत बड़े अंतर के साथ सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति बनेंगे."

वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारा पूरा समर्थन बी. सुदर्शन रेड्डी साहब को है. हमारी पार्टी के लोग उनको वोट करेंगे."

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उप राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा खेला होगा. सत्ता पक्ष के सांसदों का वोट इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को मिलेगा. इस चुनाव में सांसद पार्टी व्हिप में बंधे होने के लिए बाध्य नहीं होते. सत्तापक्ष के सांसद अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को वोट करेंगे.

अप्रत्याशित परिणाम की उम्मीद नहीं

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में किसी अप्रत्याशित परिणाम की उम्मीद नहीं है, क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय एनडीए के पास पर्याप्त संख्या बल है. हालांकि, इंडिया ब्लॉक, कई अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर एनडीए उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. विपक्ष क्रॉस वोटिंग की उम्मीद कर रहा है.