हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज गांव में हुई हत्या मामले में शुक्रवार की देर रात जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और 50 हजार रुपये की मदद की. इस दौरान पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि आम लोगों की हत्या कब तक होती रहेगा? यहां के सांसद और मंत्री के परिवार में हत्या क्यों नहीं होती? बता दें कि पीड़ित परिवार के घर से चंद कदमों की दूरी पर सांसद अजय निषाद का घर है.


पप्पू यादव ने कहा कि मंत्री और सांसद के संरक्षण में अपराधी लूट और हत्या की घटना को अंजाम देते हैं. कोई भी नेता और सांसद किसी हत्या मामले में सामने नहीं आना चाहता. उन्होंने कहा कि अब या तो बिहार में अपराधी रहेंगे या पप्पू यादव. उन्होंने अपराधियों के एनकाउंटर की सरकार से मांग की. साथ ही बीजेपी सांसद अजय निषाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और हाजीपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर जिले में हो रहे लूट, हत्या और आपराधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं के संरक्षण में ही हाजीपुर में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar News: चचेरे भाई से लड़की ने किया था प्रेम विवाह, 5 साल बाद लौटी घर तो साले ने कर दी जीजा की हत्या


साले ने अपने ही जीजा की गोली मार की हत्या


बता दें कि शुक्रवार की दोपहर एक साले ने अपने जीजा की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पांच साल पहले हथसारगंज की रहने वाली काजल कुमारी ने गांव के ही एक लड़के से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद से ही दोनों ने गांव छोड़ दिया था. इस शादी से काजल के परिवार वाले नाराज थे. वहीं, शादी के पांच साल के बाद हाल ही में काजल अपने पति के साथ घर लौटी थी. शुक्रवार को विवाद हुआ और काजल के भाई ने अपने जीजा को पांच गोली मार दी. गोली मारने के बाद वह मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव से काजल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारे (मेरे भाई) को कड़ी से कड़ी सजा होना चाहिए.


भाई के हत्या मामले के गवाह को दिनदहाड़े मारी गोली


पूर्व सांसद ने हाजीपुर के गोरौल के चकव्यास गांव में भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की. बीते 28 जून को साइबर कैफे संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पप्पू यादव मृतक के परिजन से मुलाकात की और परिवार के लोगों से कहा कि आपके बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी और इंसाफ दिलाने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा. इस घटना में बाइक सवार दो अपराधियों ने साइबर संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. साइबर संचालक अपने भाई के हत्या मामले का गवाह था.


ये भी पढ़ें- Samastipur News: बदमाशों ने जमीन विवाद में एक शख्स की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम