Bihar News: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार (28 जनवरी) को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारा एनडीए मजबूत है, बीजेपी यहां जीतेगी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी हमारे साथ रहेगी. मेरी पार्टी भी उनका भरपूर समर्थन करेगी. बिहार में भी हमारी (NDA) सरकार सत्ता में आएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री के कयासों पर भी केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अगर राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वे एनडीए के साथ जुड़े हुए हैं. उनके बेटे अगर राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है.

'कांग्रेस पार्टी और विपक्ष खतरे में है'

रामदास अठावले ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि संविधान खतरे में है, लेकिन पूरा देश जानता है कि भारत का संविधान बिल्कुल भी खतरे में नहीं है. खतरे में सिर्फ राहुल गांधी हैं. कांग्रेस पार्टी और विपक्ष खतरे में है. बाबा साहेब का संविधान कभी खतरे में नहीं हो सकता. बाबा साहेब अंबेडकर ने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है, लेकिन इसके बावजूद अमृतसर में जो घटना घटी है वो बहुत निंदनिय और गंभीर है. वहां बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने का पर्यत्न किया गया है.

'भगवंत मान को इस्तीफा दे देना चाहिए'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब में जो आम आदमी पार्टी की सरकार है वो अनदेखी कर रही है. जिन लोगों ने मूर्ति तोड़ने का प्रयास किया है उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके राज्य में बाबा साहब का अपमान होना ये अच्छी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे के महाकुंभ पर दिए बयान पर RJD नेता ने दी सफाई, BJP को लेकर कह दी ये बात