Union Minister Raj Bhushan Nishad: केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरपुर सांसद राजभूषण निषाद ने शनिवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए. इस बीच पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद यादव को अहंकारी और दमनकारी कहते हुए उन्होंने कहा कि उनका तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना कभी साकार नहीं होगा. लालू प्रसाद यादव का दिए गए बयान बिहार में एनडीए की सरकार बनने नहीं देंगे पर उन्होंने कहा कि यह उनका अहंकार दर्शाता है, जिसके लिए वह पहले से जाने जाते रहे हैं और इस तरह के विचार का वह पोषक हैं. बिहार की जनता यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और दोबारा एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बिहार में बनेगी. 

राजभूषण निषाद का लालू यादव पर तंज

वहीं तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लालू प्रसाद यादव के बयान पर राजभूषण निषाद ने कहा कि यह एक सपना देखने जैसा है और इसे बिहार की जनता कभी नहीं होने देगी. क्योंकि उनके शासनकाल को बिहार की जनता ने बहुत अच्छे से देखा है और बखूबी झेला भी है. उस समय किस प्रकार से अपराध का बोलबाला था और  बिहार में विकास की गति रुक गई थी. जब से नीतीश कुमार की सरकार बनी है चाहे कोई भी क्षेत्र हो, कानून व्यवस्था, सड़क का मामला , ​स्वास्थ्य का मामला हर क्षेत्र में बिहार में विकास होने लगा है. बिहार की जनता को विकास पसंद है विनाश पसंद नहीं है.

जब उनसे पूछा गया कि आखिर नीतीश कुमार की इतनी अहमियत बीजेपी क्यों है दे रही है तो उन्होंने विपक्ष पर इशारों इशारों में निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार को  इंडिया गठबंधन या महागठबंधन में फिर से बुलाने की लगातार कोशिश करता रहता है, लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं होगी. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए निश्चित तौर पर वह काम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री जिस तरीके से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. यह बात नीतीश कुमार को भी पता है और यही देखकर कहा जा सकता है कि विपक्ष का प्रयास कभी सफल होने वाला नहीं है.

केंद्रीय बजट के जरिए बीजेपी के जनता के बीच पहुंचने पर तेजस्वी यादव के तंज कसे जाने पर पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस बार जो बजट पेश हुआ है उसको दूसरे स्टेट के लोग कह रहे हैं कि इस बार सिर्फ बिहार का बजट पेश हुआ है. इसलिए  विपक्ष इस पर कुछ बोल रहे हैं तो बिहारवासी होने के नाते उनको भी सरकार के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए. निश्चित रूप से बिहार पिछड़ा राज्य रहा है और उसकी प्राथमिकता में देखते हुए यह इस बार का बजट पेश किया गया है और बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसलिए विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो अनर्गल बयान दे रहे हैं.

नीतीश के बेटे निशांत को लेकर क्या कहा?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने पर विपक्ष के विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि अरे छोड़िए जो लोग खुद परिवारवाद से घिरे हैं वह क्या बोलेंगे? नीतीश कुमार के बेटे के बारे में कुछ बोल पाना निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए शोभनीय नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे राजनीति में आते हैं या नहीं आते हैं यह तो सिर्फ अभी तक अटकलें चल रही हैं, लेकिन उससे पहले ही विपक्ष को बेचैनी होने लगी है और उनके बेटे इसलिए राजनीति में नहीं आ सकते हैं कि वह नीतीश कुमार के बेटे हैं यह तो कोई बात नहीं हुई. वे लोग सोच जो सिर्फ अपने परिवार के बारे में ही सिर्फ सोचते हैं नीतीश कुमार तो 20 साल में पूरे बिहार को बदल दिया है. ऐसे में अब अगर  नीतीश कुमार के बेटे राजनीति में आ रहे हैं, तो इसका विरोध क्यों हो रहा है.  

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: बिहार में दामाद ने ससुर जी को किया अगवा, मामला जान कर रह जाएंगे हैरान