Bihar News: बिहार के रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है. पारिवारिक झगड़े में तीन साल के मासूम की जान ले ली गई. यह दर्दनाक घटना दिनारा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की है, जहां एक महिला पर अपने ही सगे भांजे को जहरीला खाना खिलाकर मारने का आरोप लगा है. 

ननद-भाभी में विवाद बना हत्या की वजहमृतक मासूम की पहचान सत्यम (3) के रूप में हुई है, जो शैलेंद्र सिंह का बेटा था. बताया जा रहा है कि शैलेंद्र सिंह की पत्नी अपने बेटे सत्यम को लेकर मायके गई हुई थी. वहीं, किसी बात को लेकर उसका अपनी भाभी से झगड़ा हो गया. इसी विवाद के बाद बच्चे की मामी ने उसे दूध-रोटी खिलाने के बहाने भोजन में जहर मिला दिया. बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि जब उनकी पत्नी और भाभी के बीच झगड़ा हुआ, तो बदले की भावना से उसकी मामी ने मासूम को जहरीला खाना खिलाया. इसके कुछ देर बाद ही सत्यम की तबीयत बिगड़ने लगी. जब परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना के बाद से आरोपी मामी और उसका पति घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. बच्चे के पिता शैलेंद्र सिंह ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. 

आरोपियों की तलाश में छापेमारीवहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. परिजन बच्चे का शव लेकर थाना पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

हालांकि, इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि पारिवारिक झगड़े किस हद तक खतरनाक हो सकते हैं, जहां नफरत की आग में एक मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में नौकरी करने वाले शख्स के घर लाखों की चोरी, परिवार गया था महाकुंभ, CCTV में कैद 3 चोर