बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को आपराधिक घटनाओं को लेकर एक पोस्ट किया और कहा कि बीजेपी के लोगों ने बिहार को तालिबान बना दिया है. इस पर अब रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इसी चीज को जानते हैं और इसी में पनपे हैं, इस लिए इस तरह का बयान देते हैं.
जीतन राम मांझी ने तेजस्वी को लेकर क्या कहा?
जीतन राम मांझी ने कहा कि "बिहार में जो घटना होती है, उस पर त्वरित कार्रवाई होती है. पिछले 4 महीने से यह घटनाएं लगातार क्यों हो रही हैं? क्योंकि चुनाव हैं. इसके पीछे राजनीतिक कारण भी है. वे ऐसे बयान देकर बिहार की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता बरगलाने वाली नहीं है. जनता उन्हें समझती है और आने वाले चुनाव में NDA की सरकार बनेगी."
दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था. उसमें लिखा था, बीजेपी ने बिहार को बनाया तालिबान! गया में डॉक्टर को मारी गोली, पटना में दो गुटों में खुली गोलीबारी, पटना में महिला को मारी गोली, रोहतास में व्यवसायी की हत्या, मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस, DK टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क!
बिहार में बढ़ते अपराध पर गरमाई सियासत
बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव लगातार एनडीए सरकार पर हमलावर हैं. चुनावी साल में उन्होंने इसे बड़ा मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हर मंच से वो क्राइम के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठा रहे हैं, जिसका जवाब देते सरकार को नहीं बन रहा है.
हालांकि एनडीए नेता ये जरूर कहते हैं कि जो भी अपराधी हैं उन पर त्वरित कार्रवाई हो रही है, पकड़े जा रहें, आरजेडी के शासन में क्या होता था, ये सब जानते हैं. स्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि जो भी घटनाएं हो रही हैं, उसके लिए आरजेडी ही जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें: चंदन मिश्रा हत्याकांड: कोलकाता से निशु, तौसिफ समेत अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार, आज पटना कोर्ट में होगी पेशी