समस्तीपुर में ठगी के मामले में फरार आरोपी पंकज कुमार चौधरी के घर शनिवार (19 जुलाई, 2025) को पुलिस ने कुर्की-जब्ती की. हरिकांत चौधरी के पुत्र पंकज पर आरोप है कि उसने दलसिंहसराय अनुमंडल के रामपुर-जलालपुर गांव सहित आसपास गांवों और दूसरे जिलों को मिलाकर करीब 200 लोगों से बिटकॉइन के नाम पर करीब एक अरब रुपये की ठगी की है.
इसी क्रम में शनिवार को न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कई. घर से घरेलू उपयोग की वस्तुएं जैसे पलंग, कुर्सी, सोफा, बर्तन आदि को जब्त किया गया. कुर्की-जब्ती करने के लिए जब टीम पहुंची तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. माना जा रहा है कि बुल्डोजर वाली कार्रवाई भी भविष्य में हो सकती है.
क्या है पूरा मामला?
वर्ष 2021 में राशि 20 माह में दोगुना करने के नाम पर पंकज चौधरी ने अपने गांव सहित आसपास के गांवों को मिलाकर करीब 200 लोगों से एक अरब रुपया लिया था. पैसे दोगुना तो नहीं हुए लेकिन वह जरूर फरार हो गया. ठगी का पता चला तो गांव के ही रामचरित्र चौधरी के पुत्र पंकज कुमार चौधरी ने पुलिस को आवेदन दिया. इसमें आरोप लगाया गया कि पंकज ने बिटकॉइन कंपनी के नाम पर एक करोड़ 18 लाख 20 हजार रुपये लिए और ठगी कर ली है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने केस (195/21) दर्ज किया और कार्रवाई में जुट गई.
गांव के तीन दोस्तों के साथ मिलकर की ठगी
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी पंकज कुमार गांव के ही गांव ही तीन अन्य दोस्त रामबाबू चौधरी के पुत्र शिवम चौधरी, उमेश प्रसाद चौधरी के पुत्र अमित कुमार उर्फ मिथुन और रामबाबू चौधरी के पुत्र सौरभ कुमार के साथ मिलकर काम करता था. गांव वाले जब रुपये वापस करने का दबाव बनाने लगे तब वह रुपये वापस करने की बात करने लगता था.
दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है पुलिस
बताया जाता है कि गांव में इस पूरे मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी. इसके बाद इन सभी चार दोस्तों ने कहा था कि जो मूलधन है वो वे लोग वापस कर देंगे. इसी बीच मास्टरमाइंड पंकज गांव छोड़कर फरार हो गया. बता दें कि इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. ये दोनों जेल में हैं.