Vande Metro News: बिहार के यात्री वंदे मेट्रो (नमो भारत एक्सप्रेस) का आनंद ले सकेंगे. बीते रविवार (20 अप्रैल) को इस ट्रेन की रैक दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स रेलवे यार्ड में पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 24 अप्रैल को बिहार आएंगे तो इसका शुभारंभ करेंगे. उस दिन मधुबनी के झंझारपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम है. उसी दिन वे इस अत्याधुनिक ट्रेन को झंडी दिखाएंगे.

रूट की बात करे तो यह ट्रेन पटना से मोकामा होते हुए दरभंगा, मधुबनी और जयनगर तक जाएगी. इस ट्रेन की यात्रा अन्य ट्रेनों से काफी सुरक्षित एवं सुविधाजनक होगी. फिलहाल यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और गुजरात में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इस ट्रेन के सफल ट्रायल को लेकर लोको पायलट समेत अन्य रेलवे कर्मियों की टीम का गठन कर लिया गया है. 

क्या है इस ट्रेन की खासियत?

'नमो भारत ट्रेन' को गति के लिए डिजाइन किया गया है. कुछ मार्गों पर इसकी अधिकतम डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि परिचालन गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. औसत गति लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी गति को लेकर इसे नमो भारत रैपिड रेल भी कहा जा रहा है।

ट्रेन में लगाए गए दो तरह के कोच

नमो भारत रैपिड रेल भारत की पहली क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन होगी. इस ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो तरह के कोच लगाए गए हैं. इस ट्रेन में आपको विमान जैसी सुविधाएं मिलेंगी. ट्रेन को फ्रांसीसी रोलिंग स्टॉक निर्माता एल्सटॉम ने हैदराबाद एवं तेलंगाना में अपने इंजीनियरिंग केंद्र में तैयार किया है.

क्या होगा नमो भारत का समय?

समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव का कहना है कि यह ट्रेन सप्ताह के छह दिन चलेगी. जयनगर से 24 अप्रैल की सुबह 5 बजे खुलेगी जो मधुबनी-सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होते हुए 10:30 बजे पटना पहुंचेगी. नमो भारत रैपिड रेल पटना से शाम 6 बजे खुलेगी जो मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी होते हुए रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन शुक्रवार को पटना से एवं शनिवार को जयनगर से नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- Supaul Murder: सुपौल में लूट के दौरान शख्स की हत्या, मौत के बाद बवाल, उग्र भीड़ का पुलिस पर हमला