Giriraj Singh News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'मैच फिक्सिंग' का आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में मतदाता सूची में हेराफेरी की गई और मतदान प्रतिशत में असामान्य वृद्धि हुई. 'चुनावी धांधली' का यह खाका अब बिहार में भी लागू किया जा सकता है. उनके इस बयान पर एनडीए नेता उन पर लगातार हमलावर हैं. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी उन पर हमला बोला और उन्हें मरा व्यक्ति बताया. 

Continues below advertisement

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल को हार का जायजा मिल गया है. सरकार एनडीए की आना तय है. राहुल गांधी को पता चल गया है कि जनता एनडीए के साथ है, जो डर गया सो मर गया. वह मरे हुए व्यक्ति हैं. जो डर गया है वह मर गया है. 

Continues below advertisement

गिरिराज सिंह ने ये भी कहा, "राहुल गांधी नए तरीके के मौसम वैज्ञानिक बन चुके हैं, हार के मौसम वैज्ञानिक और वे अपनी हार का अनुमान लगा चुके हैं. जनता आज एनडीए के साथ इसलिए हैं, क्योंकि आज हर गांव में सड़क है, बिजली है, स्वास्थ्य है और हर क्षेत्र में सरकार काम कर रही है. राहुल गांधी को यह मालूम है कि जनता एनडीए के साथ है. इसलिए वे ऐसी भाषा बोल रहे हैं. राजनीतिक दृष्टि से उनमें कोई जान नहीं है."

'राहुल गांधी ने देशद्रोही का काम किया'

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने देशद्रोही का काम किया है. सेना का शौर्य पर ओपजिशन पीएम मोदी को गाली नहीं दे. अगर राहुल गांधी, गांधी परिवार के बच्चे नहीं होते तो राजनीति में इन्हें कोई नहीं पूछता. उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला और कहा कि वो अपने पिताजी से पूछें किसे रिश्वत और रेप कहते हैं. इनके कार्यकाल में सारे कुर्कम हुए.

ये भी पढ़ें:  Bihar Teacher News: सरकारी शिक्षक ध्यान दें! ACS एस सिद्धार्थ ने जारी किया 'बॉर्डर' वाला फरमान, बढ़ा दी टेंशन