रोहतास के संझौली थाना क्षेत्र के बारी टोला में रविवार को उस समय मातम बरपा हो गया, जब एक तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चे तालाब में नहाने गए थे, उसी दौरान ये घटना हुई. बच्चों की पहचान 14 वर्षीय शिवम पिता सोनू चौधरी और 11 वर्षीय अंकुश पिता रंजन चौधरी के रूप में की गई है.
पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाला
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी होने के कारण दोनों बच्चे गांव में खेलने गए थे. इसी दौरान दोनों तालाब में जाकर नहाने लगे. इसी दौरान दोनों तालाब के गहरे पानी में चले गए और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल बचाव अभियान चलाया, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दो बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है.
परिवार के प्रति गांव वालों की संवेदना
गांव में दोनों बच्चों की असामयिक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है. परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. दो घरों में एक साथ हुए इस तरह की घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा है. लोग परिवार वालों को सांत्वना देने में लगे थे.