नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में रविवार की सुबह अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी. सड़क किनारे कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. 

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद गांव के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान चुहरचक गांव निवासी बृजे यादव उर्फ बृजनंदन यादव के पुत्र शिशुपाल कुमार के रूप में की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. उसके बाद थाना प्रभारी के साथ साथ डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे.

गांव के लोगों का कहना है कि इस हत्या की कड़ी 12 जुलाई 2025 की रात हुई किशोरी यादव की हत्या से जुड़ी हुई है. उस दौरान भी गोली मारकर हत्या की गई थी. ग्रामीणों का मानना है कि उसी घटना का बदला लेने के लिए इस युवक की हत्या की गई है. इस वजह से गांव में दो गुटों के बीच रंजिश और तनाव का माहौल और गहरा गया है. पुलिस फिलहाल हत्या की वजह और शामिल लोगों की पहचान में जुटी है.

बताया जा रहा है कि यह हत्या आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है. बीते 12 जुलाई की रात चुहरचक गांव में किशोरी यादव की निर्मम हत्या कर दी गई थी, उस मामले में शिशुपाल का नाम सामने आया था. आशंका जताई जा रही है कि उसी घटना का प्रतिशोध लेने के लिए अपराधियों ने मौका पाकर शिशुपाल को गोली मार दी और फरार हो गए.

पूर्व के विवाद में गोली मारकर हत्या

इस मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि बताया कि पूर्व के विवाद में गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों ने कुछ लोगों का नाम बताया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. फिलहाल गांव में पुलिस बल मौजूद है स्थिति कंट्रोल में है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए जमीन पर रैलियां, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की जंग, कौन मारेगा बाजी?