रोहतास: गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. माल गाड़ी खाली थी और यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया की ओर जा रही थी. इस हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनें इसके चलते लेट हो गई हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे के दौरान इतना तेज आवाज आई कि आसपास के गांव के लोग घबरा गए.
परिचालन शुरू होने में हो सकती है कुछ देरी
इस हादसे को लेकर जीआरपी के जवान ने बताया कि मौके पर रेल के अधिकारी पहुंच गए हैं. साथ ही जल्द से जल्द पटरी को खाली करने की व्यवस्था की जा रही है. पूरी घटना की जानकारी बड़े अधिकारियों को भी दे दी गई है. बताया जाता है कि मालगाड़ी में 48 डिब्बे थे. इंजन के साथ आगे से 26 डिब्बे निकल गए. पीछे का बचा हुआ 22 डिब्बा बेपटरी हो गया. इस घटना में किसी के जान की क्षति नहीं पहुंची है. हादसे में रेल पटरी को नुकसान पहुंचा है. तार के साथ मालगाड़ी के डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. परिचालन शुरू होने में कई घंटे लग सकते हैं. वहीं न्यूज एजेंसी के मुताबिक 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.
यह भी पढ़ें- Jehanabad News: लापरवाही! अस्पताल के गोदरेज में बंद थी दवा, चाबी खोजते रहे कर्मी और मरीज ने तोड़ दिया दम
सुबह करीब छह बजे हुआ हादसा
इस मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी बलजीत सिंह ने बताया कि घटना के बाद धुआं-धुआं कुछ देर के लिए हो गया. वह मौके पर ही था. घटना करीब सुबह छह बजे के आसपास की है. कई डिब्बे एक-दूसरे डिब्बे के ऊपर भी चढ़ गए. पहले चक्का उतरा और उसके बाद तेज आवाज आने लगी. आसपास के लोग आवाज सुनकर डर गए कि अचानक क्या हो गया.
13 ट्रेनों के रूट बदले गए
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर सुबह गुजरने वाली 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. कुछ ट्रेन आरा होकर तो कुछ ट्रेनें पटना होकर भेजी जा रही हैं. पटना-भभुआ इंटरसिटी आज रद्द कर दी गई है. इस्टर्न रेलवे के द्वारा इसके संबंध में सूचना भी जारी कर दी गई है. इसके अनुसार अप में पांच ट्रेनों के रूट बदले गए हैं जबकि डाउन में आठ ट्रेन प्रभावित हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति ने खुद को भी मारने की कोशिश की, सामने आई ये वजह