BPSC 67th Prelims Exam Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों के लिए खुशी की खबर है. आयोग ने 67वीं बीपीएससी (67th BPSC) प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया. बिहार लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 30 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा तिथि तय किया है. लगभग 800 पदों के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.


67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आठ मई को हुई थी. परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद आयोग ने दोबारा परीक्षा लेने के लिए नियमावली में बदलाव किया था. कहा था कि दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी जिसका परीक्षार्थियों ने जमकर विरोध किया था. कुछ दिनों पहले नियमावली में बदलाव के विरोध में हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों पर पुलिस ने लाठी भी चलाई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया और पहले की तरह परीक्षा लेने का निर्देश दिया.


इन बातों का रखें ख्याल


बिहार लोक सेवा आयोग ने बीते मंगलवार की देर अपनी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड किया है. परीक्षार्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in या www.onlinebpsc.bihar.gov.in  पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही घोषणा पत्र भी वेबसाइट पर डाला गया है. ध्यान रहे कि इसे डाउनलोड कर आयोग के दिए गए नियमावली के अनुसार भर कर और राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित अपने रंगीन फोटो के साथ परीक्षा सेंटर में प्रवेश करेंगे.


बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रवेश पत्र को वेबसाइट से ही डाउनलोड करने का आदेश दिया है. किसी भी परीक्षार्थी को डाक के द्वारा घर पर प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. साथ ही आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा से संबंधित सभी कागजात एवं फोटो का मिलान/सत्यापन के बाद ही परीक्षा केंद्र में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: नीतीश सरकार के 4325 नियुक्ति पत्रों पर BJP ने ठोका अपना दावा, कहा ये तो पहले ही हो चुका है


Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह के सीमांचल दौरे पर विजय सिन्हा ने किया बड़ा खुलासा, बताया- केंद्र की बड़ी तैयारी