हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) बुधवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी और गठबंधन में प्रधानमंत्री के लिए में कई उम्मीदवार हैं, लेकिन बीजेपी के पास एक ही उम्मीदवार है. 'इंडिया' गठबंधन में पीएम उम्मीदवार कौन हो? इसको लेकर उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस का सदस्य हूं. मेरी इच्छा है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हो. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की है और 4000 किलोमीटर पैदल चलने का काम किया है. 


सेमीफाइनल कांग्रेस जीत रही है- इमरान प्रतापगढ़ी 


वहीं, यह भी कयास लगाया जा रहा था कि कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे हो सकते हैं जिस पर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ब्रेक लगाते हुए कहा कि समय आने पर यह सब तय कर लिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस में कई प्रधानमंत्री के लिए उम्मीदवार हैं और जो गठबंधन बनी है उसमें भी कई उम्मीदवार हैं. दूसरी तरफ कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह सेमीफाइनल है और सेमीफाइनल कांग्रेस जीत रही है और यह गठबंधन के लिए शुभ संकेत भी है. तेलंगाना जैसी राज्य में कांग्रेस चुनाव जीत रही है, मध्य प्रदेश में जीत रही है. तेलंगाना में बीजेपी खाता खोल पाएगी कि नहीं यह बड़ी बात है. 


समस्तीपुर जा रहे थे इमरान प्रतापगढ़ी 


तेलंगाना को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं 30 दिन तक वहां रहा हूं. 30 से ज्यादा रैली भी की. कांग्रेस वहां जीत रही है. आगे इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की नींव बिहार से रखी गई थी. 'इंडिया' गठबंधन के लिए मैं इस धरती को सलाम करता हूं. गठबंधन का असर भी अब पूरे देश में दिखने लगा है. बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर में मुशायरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस दौरान हाजीपुर के उनके चाहने वाले समर्थकों ने स्वागत उनका किया.


ये भी पढ़ें: Bihar News: बेगूसराय सदर अस्पताल में JDU MLA और डॉ. के बीच काफी देर तक चली कहासुनी, विधायक बोले- चिकित्सक बीमार है