सुपौलः करजाईन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने का मामला रविवार को सामने आया. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़ित लड़की ने महिला थाने में बयान दर्ज कराया है. लड़की के साथ करीब एक साल तक दो आरोपित यौन शोषण करते रहे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.


दर्ज बयान में नाबालिग लड़की ने कहा कि पड़ोस में रहने वाले रंजीत कुमार यादव और धीरेंद्र कुमार यादव एक वर्ष से उसका यौन शोषण कर रहे थे. इसके बारे में वह अपने परिजनों को जानकारी देती पर ऐसा करने पर आरोपितों ने मां और भाई को जान से मारने की धमकी दी थी.


दवा खिलाकर पटसन के खेत में नाबालिग को छोड़ा


इसी बीच में जब लड़की को पता चला कि वह तीन माह की गर्भवती है तो उसने आरोपितों को दी. आठ जुलाई की सुबह फिर दोनों आरोपितों ने उसे घर में अकेले पाकर उठा लिया और अपने घर ले जाकर उसके साथ गलत हरकत की. दवा पिलाकर उसे घर के नजदीक ही पटसन के खेत में ले गए और तीन दिनों तक वहां रखा. उसकी मां अन्य लोगों के साथ खोजबीन करते हुए वहां पहुंची और उठाकर घर लड़की को घर लाया. तबीयत अधिक खराब होने पर उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.


महिला थाना अध्यक्ष प्रमिला कुमारी ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 


वैशालीः इलाज कराने गई महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर डॉक्टर के ‘गुंडों’ ने मां-बेटे को पीटा