सुपौल: जिले के डीएम कौशल कुमार के आवासीय परिसर से अज्ञात चोरों ने डीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड की160 राउंड गोली, 2 मैगजीन और 4 मोबाइल की चोरी (Supaul News) कर लिया. घटना के संबंध में आलाधिकारियों को जैसे ही भनक लगी तो जिले के प्रशासनिक महकमों के बीच खलबली मच गई. प्रशासन के आलाधिकारी किरकिरी से बचने के लिए इस मामले को दबाने में लग गए और इसके साथ ही चोरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए. इसके बाद एक चोर की पहचान की गई और उसे सुपौल सदर थाना क्षेत्र के भेलाही से पकड़ लिया गया. इस दौरान एक पुलिस के जवान के घायल होने की भी सूचना है. वहीं, मामला बुधवार की सुबह का है. इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है.


चोरों की हुई गिफ्तारी


पकड़े गए चोर की पहचान भेलाही गांव के गंगा कामत के रूप में हुई है. चोर की निशानदेही पर बसबिट्टी रोड स्थित एक खेत से चोरी के सभी सामान 160 राउंड गोली, 2 मैगजीन और 4 मोबाइल सुरक्षित बरामद कर लिया गया. जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को भागते देखा गया था, जिसे पकड़ लिया गया है. घटना में और कौन-कौन संलिप्त हैं? इसकी जांच की जा रही है और पता लगाने के लिए पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है.


गुप-चुप तरीके से की गई कार्रवाई


घटना की जानकारी जैसे ही एसपी को हुई कि सब हक्के बक्के नजर आने लगे. चोरी की इस बड़ी घटना की जानकारी और लोगों को न लगे. इसके लिए सभी कार्रवाई गुप-चुप तरीके से की गई, जिससे इस घटना की जानकारी आम लोगों को न मिले और बदनामी न हो. पुलिस के बड़े-छोटे सभी अधिकारी इसका पूरा ख्याल रखे.


ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Recruitment Exam: प्रश्न पत्र देख अभ्यर्थियों का सिर चकराया, परीक्षार्थी बोले- कठिन सवालों ने चौंकाया है