पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बीते दिनों प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले में अंखफोड़वा कांड का शिकार हुए लोगों के लिए सरकारी मदद की घोषणा की. उन्होंने कहा, " ये कितना दुखद है. अब जो पीड़ित हुए हैं, उन सब लोगों के लिए काम किया जा रहा है. उनके ट्रीटमेंट के लिए काम किया जा रहा है. हम सब लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं कि अब जिन बेचारे की आंखें चली गईं, हम लोग उनकी मदद करें. इस बारे में विभाग सोच रहा है. ऐसे लोगों की भी हम मदद करेंगे. राशि तय नहीं की गई है. लेकिन सहायता दिया जाएगा ये बात तय है."


नीतीश कुमार ने दी चेतावनी


घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, " आज कल देखे ही आप लोग मुजफ्फरपुर वाला कांड. मैं तो यही कहूंगा सबसे कि काहे प्राइवेट हॉस्पिटल जाते हो, सब इंतजाम तो ही रहा है सरकारी में. अगर लगता है कि अस्पताल बहुत अच्छा है, जाना चाहते हैं तो जाइये. सबको अधिकार है. वे खुद फैसला लें कि प्राइवेट में जाना है या सरकारी में. लेकिन जिस तरह मुजफ्फरपुर में हुआ, वो प्राइवेट हॉस्पिटल था, उसकी कितनी जांच की गई कि कहां गड़बड़ी हुई. ये सब चीज को हम लोग नहीं छोड़ने वाले हैं. सबको जांच करना ही चाहिए."


Laungi Bhuiyan: गांव के लोगों को रोजगार की सौगात देंगे 'कैनाल मैन' लौंगी भुईयां, पानी के लिए चीर डाला था पहाड़


सरकारी अस्पतालों की तारीफ की


सीएम नीतीश ने कहा, " हम लोग तो अपने सरकारी अस्पताल का एक-एक चीज देखने का काम करते हैं. सब देखते हैं कि ट्रीटमेंट किया या नहीं, इलाज किया या नहीं, दवा है या नहीं, पेशेंट पर ध्यान दिया या नहीं. हम लोग अपने सरकारी अस्पताल में सब इंतजाम करवाए. लेकिन हम चाहते हैं कि जो लोग प्राइवेट हॉस्पिटल्स चलाते हैं तो कृपा करके उसे भी ठीक ढंग से देखिए. एक से एक प्राइवेट हॉस्पिटल है, जो खूब अच्छा काम करता है. इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन जो भी अस्पताल खोलें, इस बात का पूरा ध्यान रखें."



यह भी पढ़ें -


तेजस्वी यादव ने दिल्ली में शादी की तो नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? पटना में दिया जवाब


Arrah News: मंदिर में हो रही थी युवक की शादी तभी पहुंच गई दो बच्चों की मां, यह देख दूल्हे-दुल्हन के उड़े होश