पटना: लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शादी के बाद अपनी पत्नी रेचल के साथ सोमवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद गाड़ी में बैठकर दोनों राबड़ी आवास के लिए निकल गए. इस शादी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि गुपचुप तरीके से यह विवाह किया गया है. किसी को इसकी जानकारी नहीं दी गई. पटना पहुंचने के बाद ऐसे तमाम सवालों का तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. 


तेजस्वी यादव ने कहा कि शादी कभी छुपती नहीं है. दो परिवार को समय मिले, एक-दूसरे को हम अच्छे से जानें-समझें इसलिए ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया. अगर शादी में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आते तो हमारे परिवार के लोग उन्हीं में उलझे रहते. ऐसे में एक-दूसरे के परिवार को जानने का मौका नहीं मिलता. 


नाम को लेकर भी किया स्पष्ट


तेजस्वी यादव ने नई नवेली दुल्हन के नाम को लेकर भी स्पष्ट कर दिया. कहा कि इनका (पत्नी) नाम रेचल उर्फ राजश्री है. नया नाम ‘राजश्री’ मेरे पिता जी ने ही दिया है. इस दौरान तेजस्वी ने रिसेप्शन के सवाल पर कहा कि दो-चार दिनों में सब तय हो जाएगा. उसके बाद लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा. 


यह भी पढ़ें - Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के एक्टिव केसों में लगातार बढ़ोतरी, पटना में मिले तीन नए केस, देखें ताजा अपडेट


शादी के बाद काफी काफी गुस्से में मामा साधु यादव


उधर, तेजस्वी की शादी से उनके मामा साधु यादव काफी गुस्से में हैं. साधु ने शादी की खबर सुनते ही पूरे परिवार को खरी खोटी सुनाई है. साधु यादव ने एबीपी न्यूज से कहा था कि बिहार के 21 प्रतिशत यादव के भरोसे लालू यादव सत्ता में बने रहे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा. क्या यादव समाज में लड़की की कमी हो गई थी, जो उसने (तेजस्वी) ईसाई धर्म की लड़की से शादी कर ली. लालू यादव दूसरे को भकचोंहर बोलते थे, सबसे बड़ा भकचोंहर तेजस्वी है.



यह भी पढ़ें - Tejashwi Yadav Marriage: केले के घौद पर तेजस्वी और रेचल की तस्वीर, भैया-भाभी के लिए खास गिफ्ट लेकर पहुंचे RJD समर्थक