पटना: बिहार पुलिस की ओर से आयोजित पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में शुक्रवार को मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार और प्रशासन के कामों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमने पुलिस बल की संख्या बढ़ाई है. जब हम सरकार में आए थे तो स्थिति ऐसी नहीं थी. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य में महिला पुलिस बल तैयार किया गया है. 23 फीसदी महिलाएं बिहार पुलिस की कुल संख्या का हिस्सा हैं. इसे अभी और बढ़ाना है.


सीएम नीतीश ने की पहले की स्थिति चर्चा


उन्होंने कहा कि राज्य में कानून राज कायम करना हमारी प्रतिबद्धता है. इस बाबत जो काम करना चाहिए वो हमलोग कर रहे हैं. इसमें पुलिस बल का भी सहयोग रहता है. सीएम नीतीश ने कहा कि पहले का महौल कैसा रहता था, कितने दंगे होते थे. लेकिन अब स्थिति में परिवर्तन आयी है. दंगे की स्थिति में पुलिस प्रशासन एक्टिव रह कर सराहनीय काम करते हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए सभी विभाग में 35 फीसदी आरक्षण को लेकर काम किया जा रहा है. महिला थाना हर जिले में मौजूद है. आज महिला पुरुष के साथ प्रशासन का हिस्सा हैं. लड़कियों के लिए हमने साइकिल योजना चलाई, जिसके बाद वो भी सरकारी नौकरियों की हकदार हैं. इससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा.


सीएम नीतीश ने पुलिस से की अपील


नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस विभाग से यह अपील की प्रेस के साथियों को राजगीर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पुलिस एकेडमी) ले जाकर दिखाएं. दरअसल, मुख्यमंत्री के पिछले कार्यकाल में राजगीर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है, जिसकी बात वो यहां कर रहे थे.


पुलिस विभाग को दी बधाई


प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा किसी भी मामले की जांच के लिए जिला स्तर पर अनुसंधान केंद्र बनाए जा रहे हैं. लोगों की सुरक्षा करने के साथ प्रशासन का काम अपराधियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करना भी है. ऐसे में इस काम को करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए पुलिस विभाग को बधाई देता हूं.


यह भी पढ़ें -


सुशील मोदी का आरोप- शराब माफिया के साथ है राहुल गांधी की कांग्रेस, कर रही राजनीतिक मदद



तारकिशोर प्रसाद बोले- बिहार में युवा शक्ति के विकास के साथ मिलेंगे रोजगार के नए अवसर