हाजीपुर: बिहार में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. आदेशानुसार रात 9 से सुबह 5 बजे तक लोगों के अनावश्यक मूवमेंट पर पाबंदी है. साथ ही शाम 6 बजे के बाद दुकानों को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है. सरकारी आदेश का पुलिस भी सख्ती से पालन करवा रही है. लेकिन बिहार के हाजीपुर में पुलिस की सख्ती के कारण युवक की जान चली गई. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है.


क्या है पूरा मामला? 


दरअसल, हाजीपुर नगर थाना की पुलिस सोमवार की शाम 6:00 बजे शहर के दुकानों को बंद कराने निकली थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर युवक भागने लगा और चलती ट्रेन से जा टकराया. हादसे के बाद खून से लथपथ युवक के दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाना चाहा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था युवक


बता दें कि मृतक अपने दोस्तों के साथ शहर के डाक बंगला रोड स्थित मछली बाजार के पास इकट्ठा होकर बातचीत कर रहा था. लेकिन पुलिस की गाड़ी देखते ही सारे लोग भागने लगे. इसी दौरान युवक हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है. वहीं, पोस्टमार्टम करा कर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- 


फाइनेंस कंपनी के स्टाफ ने महिला की पीट-पीटकर की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने कर्मियों को बनाया बंधक


कोरोना वायरस और नाइट कर्फ्यू के बाद टलने लगी शादियां, बुकिंग भी हो रही कैंसिल