Tejashwi Yadav: अनुष्का यादव के साथ तस्वीर सामने आने के बाद तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. बीते रविवार (01 जून, 2025) को तेज प्रताप यादव ने एक्स पर एक-एक कर दो पोस्ट किए थे. एक पोस्ट में उन्होंने यह लिखा था, "पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग." इस 'जयचंद' को लेकर तेजस्वी यादव से सोमवार (02 जून, 2025) को सवाल किया गया. इस पर उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में प्रतिक्रिया दी.
'किसी के जीवन पर टिप्पणी नहीं करनी'
तेजस्वी यादव ने कहा, "देखिए पहली बात जो भी मामला है इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने निर्णय ले लिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे अनुभवी हैं. बिहार की भलाई किसमें है, पार्टी की भलाई कैसे होगी, ये राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बेहतर कोई नहीं जानता, ना निर्णय ले सकता है. जब एक बार उन्होंने निर्णय ले लिया है पार्टी की भलाई के लिए, बिहार की भलाई के लिए, तो हमको लगता है कि इस पर कोई अब बातचीत होनी नहीं चाहिए. बाकी हमको किसी के जीवन पर टिप्पणी नहीं करनी है."
नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव
दूसरी ओर तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर बरसे. मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की के साथ कथित रेप और इलाज के दौरान पीएमसीएच में हुई मौत को लेकर कहा, "बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है. सीएम ने कभी इस पर चर्चा नहीं की. मुझे नहीं पता कि उन्हें घटनाओं की जानकारी भी है या नहीं."
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. पूरे बिहार में प्रशासनिक अराजकता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़िता या पीड़ित परिवार से मिलने के लिए किसी के पास समय नहीं है. सीएम और दोनों डिप्टी सीएम राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. चुनाव में व्यस्त हैं. बिहार की जनता की पीड़ा को बांटने का काम या न्याय दिलाने का काम ये सरकार नहीं कर रही है. सरकार बस कुर्सी बचाने में लगी है. चुनाव कैसे हो उसकी तैयारी हो रही है."
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने फिर बढ़ाया बिहार का सियासी पारा, मांझी के साथ BJP-JDU भी फायर, जानें मामला