पटना: बीते कुछ दिनों से बीमार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का ख्याल रख रहे तेजस्वी गुरुवार को दिल्ली से वापस पटना लौट आए हैं. बिहार लौटते ही नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सारा देश जानता है कि लाल किले पर झंडा किसने फहराया और उसके ताल्लुकात किससे हैं.


उन्होंने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान सरकार के साथ वे कई बार बैठक भी कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल रहा है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि केंद्र किसानों पर ये कानून थोपना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि सौ से अधिक किसान आंदोलन के दौरान शहीद हो गए हैं.


सरकार को वापस लेना चाहिए कृषि कानून


केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि जब किसान नहीं चाहते कि कानून लागू हो तो सरकार को उसे वापस ले लेना चाहिए. यह कानून लागू होना ही नहीं चाहिए. बता दें कि बिहार में किसान आंदोलन के समर्थन में आरजेडी ने शहीद दिवस के मौके पर मानव श्रृंखला बनाने का एलान किया है. इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारियां भी की जा रही हैं. हालांकि, दिल्ली हिंसा के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आरजेडी को इस कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है.


लालू यादव की तबीयत को लेकर बोले तेजस्वी यादव


मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने पिता लालू यादव की तबीयत को लेकर भी जानकारी दी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू यादव की तबीयत के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. एम्स के डॉक्ट्स ने इलाज शुरू कर दिया है. लेकिन दवा का असर होने में अभी वक्त लगेगा.