पटनाः पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर सरकार को लगातार घेर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को अपने आवास से बिहार विधानसभा ट्रैक्टर से पहुंचे. वे विधानसभा परिसर भी ट्रैक्टर चलाकर ही प्रवेश करना चाहते थे. हालांकि, उन्हें नियमों का हवाला देते हुए रोक दिया गया, जिसके बाद वे ट्रैक्टर से उतरे और सदन में चले गए.


पेट्रोल-डीजल की कीमत छू रही है आसमान 


इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई कम करने की बात कहकर सत्ता में आई थी. लेकिन महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आज पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है, जिससे लोग परेशान हैं. वहीं, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूछा कि वो पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर चुप क्यों हैं? उनको इस पर बयान देना चाहिए.


किसान विरोधी है सरकार 


कृषि कानून का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. किसानों की बात अगर नहीं सुनी जाएगी तो ये कहीं न कहीं नाइंसाफी है. एपीएमसी कानून में संशोधन करना चाहिए. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार के किसान कमजोर हो रहे हैं. एमएसपी रेट के आधे कीमत से भी कम में धान खरीद हो रही है. यह सरकार किसान विरोधी है. सरकार बताए कि एपीएमसी मंडी व्यवस्था और बाजार समिति खत्म की गई उसका क्या असर पड़ा?


गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्र के पहले दिन भी बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मुद्दा सदन में उठाया था. हालांकि, तेजस्वी के सवाल उठाने के बाद सीएम नीतीश ने कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बाद सोशल साइंस की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी.

तेजस्वी यादव ने जमकर साधा निशाना


वहीं, सदन से बाहर निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुझे पता है सीएम नीतीश की अंतरात्मा बंगाल के खाड़ी में डूब मरी है. अब उनकी अन्तरात्मा जागने वाली नहीं है. अब वह राज्यपाल आवास जाकर इस्तीफा नहीं देंगे. नीतीश कुमार के आंखों के आंसू सूख चुके हैं, उनको अब किसी बात से फर्क नहीं पड़ता है.


तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि सीएम नीतीश को बिहार की चिंता नहीं है. उनको अपनी कुर्सी की चिंता है. लेकिन विपक्ष पूरी मजबूती के साथ बिहार समस्या और जनता की आवाज को विधानसभा में उठाने का काम करेगा. वहीं, हम उम्मीद करेंगे कि सरकार में अगर कुछ शर्म बाकी हो तो वो कार्रवाई करें.


यह भी पढ़ें -


Bihar Budget 2021 LIVE: तेजस्वी ने फिर उठाया BSEB के मैट्रिक की परीक्षा के पेपर लीक का मुद्दा

पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू का बड़ा बयान, कहा- अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों पर लगेगा लगाम