पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में दूसरे चरण शिक्षक भर्ती नियुक्ति पत्र वितरण समारोह (Teacher Recruitment Appointment Letter Distribution Ceremony) की पूरी तैयारी हो गई है. इसको लेकर जगह-जगह पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तस्वीर लगी हुई है, लेकिन तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तस्वीर नहीं लगी है. इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. इस पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने शनिवार को कहा कि होर्डिंग में भले तेजस्वी का नाम ना हो, लेकिन यह महागठबंधन और नीतीश-तेजस्वी की सरकार है. तेजस्वी यादव ने दस लाख नौकरी का वादा किया था जिसे पूरा किया जा रहा है.


शिक्षा मंत्री का नाम पोस्टर से गायब


बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान से दूसरी बार चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. दूसरे चरण में  96,823 शिक्षक उतीर्ण हुए हैं. वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से पटना के आयकर गोलंबर पर पोस्टर लगाया गया है. इसमें सबसे ऊपर लिखा गया है 'रोजगार का मतलब नीतीश सरकार'. हालांकि इसमें सबसे नीचे विशिष्ट अतिथि के रूप से तेजस्वी यादव का भी नाम है, लेकिन शिक्षा मंत्री का नाम पोस्टर से गायब है. इस पर आरजेडी के कई नेता यह कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव ने रोजगार देने का वादा किया और वह पूरा हो रहा है. 


जेडीयू बोली- इसमें गलत क्या लिखा हुआ है?


वहीं, इस पर जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही हैं, जो कुछ विकास हो रहा है या लोगों को रोजगार मिल रहा है वह तो नीतीश कुमार कर रहे हैं कोई और तो नहीं कर रहा है तो इसमें गलत क्या लिखा हुआ है? वहीं, इसको लेकर अब बयानबाजी शुरू हो गई है.


ये भी पढ़ें: BPSC Teacher News: सीएम नीतीश 26 हजार शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, बनेगा रिकॉर्ड, गांधी मैदान में तैयारी पूरी