गया: बोधगया के तिब्बत बौद्ध मॉनेस्ट्री में आज गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पहुंचे, जहां बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलकर उन्होंने आशीर्वाद लिया. उसके बाद महाबोधी मंदिर पहुंचे जहां भगवान बुद्ध के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) में हमने भगवान के दर्शन किए. पर्यटक विभाग मंदिर के और सौंदर्यीकरण तथा श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए और क्या करेगा? उसका हमने मुआयन किया है. सीएम ने हमें जो दिशानिर्देश दिए हैं उसके लिए हम यहां आए हुए हैं.


'उसके बाद पर्यटक विभाग के साथ बैठक होगी'


तेजस्वी यादव ने कहा कि महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या रोज बढ़ती जा रही है तो उनके लिए व्यवस्था और होनी चाहिए. उसी दिशा में हम काम कर रहे हैं. उसके बाद पर्यटक विभाग के साथ बैठक होगी. वहीं, पर्यटन सुविधा बढ़ाने को लेकर महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में पर्यटन विभाग और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र के समीप बने रहे पांच स्टार होटल का स्थल निरीक्षण किया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित कई आरजेडी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


चर्चा में है मधुबनी में दिए गए डिप्टी सीएम तेजस्वी का बयान 


बता दें कि इससे पूर्व बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी बोधगया दलाई लामा से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. वहीं, मधुबनी में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक बयान की काफी चर्चा हो रही है. मधुबनी के झंझारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा था कि राम को मंदिर और महल की जरूरत नहीं है. आप अगर बीमार होते हैं तो कहां जाते हैं? मंदिर या अस्पताल?


ये भी पढ़ें: 'भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? खाना मिलेगा?', तेजस्वी के बयान का JDU ने किया समर्थन, BJP बोली- 'सनातन का अपमान'