एक तरफ दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार बीजेपी कोर ग्रुप के साथ बुधवार (03 सितंबर, 2025) को बैठक की तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव भी पटना में एक्टिव दिखे. बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी के विधायकों, विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर मीटिंग की. तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर हुई इस बैठक में तमाम नेता शामिल हुए. करीब ढाई घंटे तक यह बैठक चली है.
बताया जाता है कि इस ढाई घंटे की बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई है. तेजस्वी यादव ने नेताओं से कहा कि सभी लोग चुनाव की तैयारी में लग जाएं. चुनाव को देखते हुए आरजेडी जिलों में जल्द बड़े कार्यक्रम शुरू करेगी. बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है उनका नाम जुड़वाना है और जो फर्जी लोग हैं उनका नाम हटवाना है.
सीटिंग विधायकों से जाना क्षेत्र का हाल
दूसरी ओर जो घोषणाएं तेजस्वी की ओर से की गई हैं उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही बूथ सशक्तीकरण पर वार्ता हुई. तय किया गया कि नीतीश सरकार के वादाखिलाफी की बातों को जनता के बीच रखना है. सीटिंग विधायकों से तेजस्वी यादव ने जाना कि उनके इलाके में जनता का फीडबैक कैसा है. वोटर अधिकार यात्रा को लेकर इलाकों में फीडबैक कैसा आ रहा है इसको लेकर भी बातचीत हुई है.
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद अब आरजेडी अपनी पार्टी के नेताओं से बातचीत कर आगे की तैयारी कर रही है. बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में हर दल की ओर से बैठकों का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: करगहर से चुनाव लड़ सकते हैं प्रशांत किशोर, इस सीट का जातीय समीकरण क्या है? जानें