पटना: बिहार की राजनीतिक हालात पर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी आदरणीय थे. आज भी हैं. उनके जो विधायक हैं वो 45 हैं. हम क्यों नहीं क्रेडिट लें? यही (नीतीश कुमार) पहले कहते थे कि नौकरी देना संभव नहीं है. उनसे एक हफ्ते के अंदर उनसे बोलवाने का काम किया. इसके साथ ही स्पोर्ट्स पॉलिसी लाए. 70 दिन के अंदर 2 लाख से अधिक नौकरी दी. इनसे 17 महीने के सरकार में बहुत काम करवाया. ये तो थके हुए मुख्यमंत्री हैं. अभी खेल शुरू हुआ है. खेल बाकी है. मै जो कहता हूं वो करता हूं. 2024 में जेडीयू ही खत्म हो जाएगी. शिक्षा व्यवस्था में सुधार, चिकित्सा में, रोजगार, पॉलिस लाना ये सब काम किया. 


हम लोग रात में घूम कर काम करने का काम किया है. आज भले ही ये लोग शपथ ले लें कितने दिन रहेंगे ये कुछ नहीं कहा जा सकता है.


हमने ईमानदारी से काम किया है- तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम होते हुए और आरजेडी के मंत्रियों ने इतना काम किया. कैबिनेट ने दो लाख नौकरी का फाइल रोक कर रखा है. दो बार वह फाइल नहीं आ रहा है. हमने ईमानदारी से काम किया है. अभी खेला बाकी है. हमलोग महागठबंधन सरकार उम्मीद से बनाए थे. बीजेपी नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि दूसरे की टिप्पणी पर क्या बोला जाए. जनता इसकी जवाब देगी. मंच से नीतीश कुमार हमलोग के साथ कितना काम गिनवाते थे. हमलोग के साथ आने के बाद यह सब शुरू हुआ.


'जनता जवाब देगी'


आरजेडी नेता ने कहा कि जिस विजन के साथ आए थे, उसी विजन के साथ जनता के बीच में जाएंगे.आज तक किसी सरकार ने इतना नियुक्ति पत्र बांटा है क्या? इसके बाद ही केंद्र सरकार ने बांटना शुरू किया. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन की भविष्य पर उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन मजबूत है. जनता जवाब देगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Political Crisis: शिवानंद तिवारी बोले- 'नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी से हाथ जोड़कर मांगी थी माफी इसके बावजूद...'