कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ 'वोट अधिकार यात्रा' करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक और यात्रा पर निकलने वाले हैं. तेजस्वी यादव अब 'बिहार अधिकार यात्रा' पर जाएंगे. आगामी चुनाव को देखते हुए यात्रा काफी अहम मानी जा रही है.

Continues below advertisement

जहानाबाद से शुरुआत वैशाली में समापन

जानाकरी के मुताबिक ये यात्रा जहानाबाद से शुरु होगी और इसका समापन वैशाली में होगा. ये 16 सितंबर से शुरु होगी और 20 सितंबर तक चलेगी. यात्रा जहानाबाद से निकलकर नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली जिलों से गुजरेगी. यात्रा के दौरान तेजस्वी चुनाव को लेकर महागठबंधन का एजेंडा जनता के सामने रखेंगे.

बिहार एवं केंद्र सरकार को वादा खिलाफी के मुद्दे पर घेरेंगे. बताएंगे किस तरह केंद्र एवं बिहार सरकार ने बिहार के लोगों के साथ हकमारी की. कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जमीनी हालात का फीडबैक लेंगे. किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है यह बतायेंगे. SIR का मुद्दा भी उठाएंगे. सभी विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों को यात्रा की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. 

Continues below advertisement

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी के साथ मिलकर वो वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान के विरोध में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल चुके हैं, जिसे राजनीतिक जानकार काफी हद तक सफल बताते हैं. इसी सफलता को देखते हुए तेजस्वी ने एक और यात्रा का निर्णय ले लिया है, जो चुनाव के लिहाज से काफी कारगर साबित हो सकती है. 

विपक्ष की ताकत दिखाने की होगी कोशिश

तेजस्वी यादव इस बार अकेले ही मैदान में उतरकर जनता से जुड़ने की कोशिश करेंगे. आरजेडी नेताओं का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि बिहार की जनता के असल मुद्दों को उठाने और विपक्ष की ताकत दिखाने का एक जरिया है. अब देखना ये कि तेजस्वी यादव की इस यात्रा को पब्लिक का कितना सपोर्ट मिलता है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ओवैसी के गठबंधन प्रस्ताव पर RJD का रुख सख्त, कहा- AIMIM ने खोल दी अपनी पोल, क्या बोली JDU?