एशिया कप 2025 का आज रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच है. मैच का आयोजन को लेकर पूछे गए सवाल पर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा कि ये सवाल तो उनसे पूछना चाहिए, जिनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है. 

Continues below advertisement

मैच के आयोजन पर तेजस्वी यादव के सवाल 

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, उन्हें ही इस सवाल का जवाब देना चाहिए, जिन लोगों की रगों में सिंदूर दौड़ रहा है, वे ही मैच का आयोजन कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान बीजेपी का साझेदार है, यह सभी जानते हैं. अपनी सुविधा के अनुसार, उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, कभी युद्ध विराम होता है, तो कभी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, और कभी खून और पानी के रिश्ते खत्म हो जाते हैं. इस सवाल का जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए."

'केवल घुसपैठियों के बारे में बात करेंगे'

वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इस (NDA) सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है. हमारे पास विजन है जो हम बता रहे हैं, उनके पास विजन है तो वे बताएं." प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर कहा कि कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है. प्रधानमंत्री किसी वास्तविक मुद्दे पर नहीं बोलेंगे. वह केवल घुसपैठियों के बारे में बात करेंगे. वह बिहार के विकास या गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के बारे में बात नहीं करेंगे. 

ये भी पढ़ें: 'न सड़कें, न बिजली, न रेलवे, न हवाई अड्डे सिर्फ...', दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी को गिना दी लालू-राबड़ी काल की 'नाकामी'