Tejashwi Yadav On Muzaffarpur Rape Murder Case: बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले पर सियासत गर्म हो गई है. घटना को लेकर बुधवार (4 जून) नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है.
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और कानून व्यवस्था को लेकर विषय गंभीर है. मंगल पांडेय ने ऐसा ग्रहण लगाया है स्वास्थ्य पर कि सिर दर्द नहीं ठीक हो रहा है लोगों का मंगल नहीं ये अमंगल पांडे हैं."
'स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई'उन्होंने आगे कहा, "मुजफ्फरपुर की घटना ने बिहार की चरमराई व्यवस्था की पोल खोल दी है. 20 साल से एनडीए केवल हमको और लालू जी को गाली दे रही है. दीजिए दिक्कत नहीं है लेकिन नकारा सिस्टम नहीं सुधरा तो आवाज उठाएंगे. विभाग लाचार है. हम 17 महीने सरकार में थे. जो सुधार किया वो रख रहा है."
मंगल पांडेय को दी चुनौतीतेजस्वी यादव ने कहा, "हम मंगल पांडेय को डिबेट की चुनौती देते हैं. हमारी सरकार थी तो मिशन बुनियाद, मिशन परिवर्तन, मिशन 60 की शुरुआत की.नर्सों की उपलब्धता सुनिश्चित किया. कल एक एक्शन लिया गया और डॉक्टर अभिजीत को बर्खास्त किया गया. जब हम पीएमसीएच में छापा मारने गए 6 सितंबर 2022 को तो जो कमियां पायी तो हमने हटाया था डॉक्टर अभिजीत को. उन्हें फिर बहाल किया गया. मंगल पांडे फिर लेकर आए उन्हें जिसपर हमने कार्रवाई की. ये व्यक्ति आरएसएस का व्यक्ति है."
दोषियों को बख्शेंगे नहीं- विजय सिन्हावहीं मुजफ्फरपुर रेप मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "जैसे ही मामला सरकार के संज्ञान में आया, त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई. मैं कल घटनास्थल का दौरा कर स्थिति की विस्तार से समीक्षा करूंगा. जो लोग अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे, और बिहार को शर्मसार करने वाले मानवता के दुश्मनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा."