Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों पारिवारिक टेंशन के साथ जी रहे हैं. अनुष्का यादव प्रकरण के बाद विवाद को देखते हुए उनके पिता लालू ने न सिर्फ उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया बल्कि परिवार से भी बाहर कर दिया. इन सबके बीच तेज प्रताप यादव ने एक्स पर कई इमोशनल पोस्ट भी किए. उनके कुछ पोस्ट के बाद तो यहां तक चर्चा शुरू हो गई कि वे अपनी नई पार्टी तो नहीं बनाने वाले हैं? कई तरह की खबरें चलने लगीं. इस पर अब तेज प्रताप यादव ने खुद सफाई दी है.

Continues below advertisement

तेज प्रताप यादव ने फिर लिया जयचंद का नाम

तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल से गुरुवार (12 जून, 2025) की देर पिता लालू यादव के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ ही पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हद हो गई अब तो, इस जयचंद ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिल अब ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं कोई नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं… बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करें. जय हिंद… जय बिहार… जय राजद." 

Continues below advertisement

इसके पहले भी लिया था जयचंद का नाम

तेज प्रताप यादव अपने एक पोस्ट में पहले भी जयचंद की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा था, "मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश, आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा."

…और शुरू हो गई नई पार्टी बनाने की चर्चा

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने इस पूरे विवाद के बाद सात जून को एक्स पर एक दो तस्वीरें शेयर की थी जिसमें दिख रहा था कि वे कुछ लोगों के साथ बैठकर बातें कर रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए. सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है. राजा हरिश्चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया. पांडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था." इसके पहले उन्होंने अपना कार्यालय में जाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस तरह के तमाम कुछ पोस्ट के बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि तेज प्रताप कहीं नई पार्टी तो नहीं बनाने जा रहे हैं? अब उन्होंने इसी पर सफाई दी है.