Mukhtar Ansari Death: यूपी के बांदा जेल में बंद रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बीते गुरुवार (28 मार्च) की देर शाम मौत हो गई. हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद मौत की खबर सामने आई. अब इसको लेकर राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं की प्रतिक्रिया जारी है. बिहार में विपक्षी दल के नेता सवाल उठा रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बाद अब उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है.


तेज प्रताप यादव ने गुरुवार की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यूपी के पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."






तेज प्रताप यादव से पहले तेजस्वी यादव ने भी आरोप लगाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. ये न्यायसंगत और मानवीय नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. "


आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक


उधर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी है. गश्त के निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया है. वाहनों की चेकिंग आदि हो रही है. पुलिस अलर्ट मोड पर है. मुख्तार अंसारी के शव का 9 बजे पोस्टमार्टम होगा. इसके बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इस पूरे मामले में यूपी में हलचल तेज है.


यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death: 'सांस्थानिक हत्या', पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पर पप्पू यादव ने दी कड़ी प्रतिक्रिया