हाजीपुर: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव शुक्रवार को हाजीपुर के सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान वहां की स्थिति को देखकर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि यहां इतनी गंदगी है कि उन्हें ही रुकने का मन नहीं कर रहा है तो मरीजों की बात तो थोड़ दीजिए.


बिहार सरकार पूरी तरह से हो चुकी है फेल


तेज प्रताप यादव के साथ कुछ समर्थक भी मौजूद थे. तेज प्रताप ने अस्पताल में घूम-घूम कर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पतालों में बेडशीट नहीं और इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है. यह सब देखकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. बिहार का स्वास्थ्य विभाग भी फेल हो चुका है.


निरीक्षण के दौरान बंद मिला सीएस कार्यालय


निरीक्षण के दौरान तेज प्रताप यादव अपने विधायकों के साथ जिले के सिविल सर्जन ऑफिस पहुंचे तो 10 बजे तक उनके ऑफिस में ताला लटका हुआ था और अस्पतालों में डॉक्टर भी उपस्थित नहीं थे. यह देखकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि कोरोना काल में सीएस ताला बंद कर अपने घरों में हैं और लॉकडउन की स्थिति बनी हुई है. अस्पताल की हाल बेहाल है दवाई की कमी है. यहां ऐसा लग रहा है कि वैक्सीनेशन भी नहीं हो रहा है.


उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत दयनीय है. हर एक काम में सरकार फेल हो चुकी है. अस्पताल में कहीं कचरा है तो स्ट्रेचर फेंका हुआ है. यहां निरीक्षण और सीएस कार्यालय घूमने के बाद तेज प्रताप यादव निकल गए.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः JDU के जिलाध्यक्ष ने BJP एमएलसी की खोली पोल, बताया किस मामले में जेल गए थे टुन्ना पांडेय


बिहारः अमरेंद्र धारी सिंह की गिरफ्तार पर सुशील मोदी का RJD पर हमला, लालू यादव को लेकर कही ये बात