सिवानः बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को लेकर राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. टुन्ना पांडेय के बयानों को लेकर शुक्रवार को सिवान से जेडीयू के जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने उनकी बखिया उधेड़ दी. उन्होंने कहा कि टुन्ना पांडेय शराब माफिया हैं और शराबबंदी से तिलमिलाए हुए हैं.


'नीतीश कुमार ने अभी टुन्ना पांडेय को कालपोल दिया'


उन्होंने आगे कहा कि टुन्ना पांडेय ने अपनी बेटी की उम्र की लड़की से छेड़खानी की. उनकी डीएनए जांच करें यह पता चल जाएगा कि उनका नस्ल ब्राह्मण का नहीं हैं. ब्राह्मण ऐसी बातें नहीं करते. एंबुलेंस घोटाले में उनकी संलिप्तता है और जब से जांच शुरू हुई है तब से परेशान हैं. अभी तो नीतीश कुमार ने एक कालपोल दिया है. अभी उनको इंजेक्शन दिया जाएगा. नीतीश को जेल भेजने की बात कर रहे हैं. उनकी सारी योजनाओं में घोटाला हुआ है, सबकी जांच कराई जाएगी.


ट्रेन के एसी टू कोच से पकड़े गए थे टुन्ना पांडेय


बता दें कि जुलाई 2016 में भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय को हाजीपुर जीआरपी ने गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वे पूर्वांचल एक्सप्रेस की एसी टू बोगी ए-1 में सफर कर रहे थे. उन्ही के बर्थ के बगल वाले बर्थ पर अपने पिता के साथ सफर कर रही एक 12 वर्षीया लड़की ने एमएलसी पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. इस मामले एमएलसी पर एफआईआर दर्ज की गई है. प्राथमिक सूचना के आधार पर भाजपा ने टुन्ना पांडे को पार्टी ने निलंबित भी कर दिया था.


यह भी पढ़ें-


बिहारः मरीज कोरोना से लड़ सकें इसलिए कोविड वार्ड में ही कराया जा रहा मनोरंजन, डांस कर बढ़ा रहे हौसला


बिहारः बेटे ने किया गांव की लड़की से प्यार तो मां को मिली सजा, 9 घंटे तक बनाया बंधक; बाल काटकर घुमाया